क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ा, ICMR की नई रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता

पिछले 12 घंटों के भीतर ही कोरोना वायरस के 547 नए केस सामने आ चुके हैं, जबकि 30 लोगों की मौत हुई है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 12 घंटों के भीतर ही कोरोना वायरस के 547 नए केस सामने आ चुके हैं, जबकि 30 लोगों की मौत हुई है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 6000 के पार पहुंच गई है। कोरोना वायरस के इसी बढ़ते संकट के बीच कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा भांपने के लिए इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) कुछ हफ्तों से अलग-अलग राज्यों में रेंडम सैंपल टेस्ट कर रही है। रेंडम सैंपल टेस्ट के बाद आईसीएमआर के इस बार के आंकड़ों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका के संकेत मिले हैं।

5911 मामलों में 104 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

5911 मामलों में 104 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच के पांच हफ्तों में आईसीएमआर ने कोरोना वायरस की जांच के लिए गंभीर सांस संबंधी बीमारियों के 5911 रोगियों के टेस्ट किए। इन 5911 मामलों में 1.8 फीसदी यानी 104 मरीजों की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। ये पॉजिटिव केस 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 52 जिलों में पाए गए। इनमें से 39.2 फीसदी यानी 40 पॉजिटिव केस ऐसे थे, जिनकी ना तो कोई विदेश ट्रेवल हिस्ट्री थी और ना ही ये लोग विदेश से लौटे लोगों के संपर्क में आए थे। ये केस देश के 15 राज्यों के 36 जिलों में मिले।

ये भी पढ़ें- 'मेहंदी के रंग का क्या, फिर से चढ़ जाएगा, देश का रंग फीका नहीं पड़ने दूंगी'ये भी पढ़ें- 'मेहंदी के रंग का क्या, फिर से चढ़ जाएगा, देश का रंग फीका नहीं पड़ने दूंगी'

गुजरात से लिए गए 792 सैंपल

गुजरात से लिए गए 792 सैंपल

आईसीएमआर के डेटा के मुताबिक, गुजरात से गंभीर सांस संबंधी बीमारियों के 792 सैंपल लिए गए, जिनमें से 13 केस कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। तमिलनाडु से गंभीर सांस संबंधी बीमारियों के 577 सैंपल लिए गए, जिनमें से 5 केस पॉजिटिव मिले। इसके अलावा महाराष्ट्र से ऐसे ही मरीजों के 553 सैंपल लेकर टेस्ट किए गए और यहां 21 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि, केरल में गंभीर सांस संबंधी बीमारियों के 502 मरीजों की जांच की गई और यहां एक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिला।

Recommended Video

Coronavirus : Health Ministry ने कहा, देश में अभी Community Transmission नहीं | वनइंडिया हिंदी
इन जिलों में विशेष नियंत्रण की जरूरत

इन जिलों में विशेष नियंत्रण की जरूरत

आईसीएमआर की रिपोर्ट कहती है कि इन जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने की गतिविधियों को प्राथमिकता देने की जरूरत है। रिपोर्ट बताती है कि पॉजिटिव मरीजों में महज एक केस ऐसा मिला, जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री थी और एक केस ऐसा मिला, जो कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था। 59 पॉजिटिव मरीज ऐसे थे, जिनके बाहर जाने या ना जाने के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी। वहीं, 14 मार्च से पहले की आईसीएमआर रिपोर्ट में किसी भी गंभीर सांस संबंधी बीमारी के रोगी में कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव नहीं मिला।

दो सप्ताह पहले नहीं थे कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत

दो सप्ताह पहले नहीं थे कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत

टेस्टिंग पॉलिसी बदलने के बाद और इसमें गंभीर सांस संबंधी बीमारियों के रोगियों को शामिल करने के बाद 15 मार्च और 21 मार्च से पहले 106 मरीजों में केवल 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। 22 मार्च से 28 मार्च के बीच 2877 मरीजों के सैंपल लेकर टेस्ट किए गए, जिनमें से 48 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। आईसीएमआर की दूसरी रिपोर्ट में भी 50 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण के केस ज्यादा मिले। यहां यह बात गौर करने लायक है कि दो सप्ताह पहले ICMR ने भारत में किसी भी तरह के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत से इनकार किया था।

ये भी पढ़ें- बिना किसी को बताए आमिर खान ने भेजा पीएम केयर्स फंड में डोनेशन, करीबी ने दी बड़ी जानकारीये भी पढ़ें- बिना किसी को बताए आमिर खान ने भेजा पीएम केयर्स फंड में डोनेशन, करीबी ने दी बड़ी जानकारी

Comments
English summary
Community Transmission Risk Of Coronavirus Increases, ICMR Data Raises Concern.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X