क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ः सीआरपीएफ़ जवानों ने बताया क्या हुआ था माओवादी हमले के दिन - ग्राउंड रिपोर्ट

घायल जवानों ने बताया छत्तीसगढ़ में माओवादियों के साथ सुरक्षाबलों के मुठभेड़ के दिन क्या हुआ था?

By आलोक प्रकाश पुतुल
Google Oneindia News
बलराज
Alok Putul/BBC
बलराज

"एसआई साहब थे हमारे. उनके पास ही में आकर ग्रेनेड गिरा और उसका छर्रा उनके पांव में लग गया. पैर में से ब्लीडिंग बहुत ज़्यादा होने लग गई थी और वे दर्द से चिल्ला रहे हैं कि कोई पट्टी बांधो, कुछ कीजिए ताकि ख़ून बहना रुक जाए किसी तरह से. फर्स्ट एड को बुला रहे थे लेकिन फर्स्ट एड के एसटीएफ़ के जवान पहले से ही घायल थे. उनकी मरहम पट्टी की जा रही थी. इतने में ये दर्द से बहुत चिल्ला रहे थे तो मैंने अपनी पगड़ी फाड़ी और उसकी पट्टी बना कर उनके पांव में बांध दी."

सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवान बलराज सिंह की आँखों में, शनिवार को बीजापुर में हुए माओवादी हमले की जैसे सारी तस्वीरें एक साथ घूम जाती हैं.

बीजापुर के तर्रेम में हुए इस माओवादी हमले में सुरक्षाबलों के 22 जवान मारे गये थे. इसके अलावा 31 घायल जवानों को बीजापुर और रायपुर के अस्पतालों में भर्ती किया गया था. इन्हीं घायल जवानों में एक हैं बलराज सिंह.

रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती बलराज सिंह के पेट में गोली लगी थी. लेकिन इलाज के बाद अब वे ख़तरे से बाहर हैं. उनकी बहादुरी के चर्चे सब तरफ़ हैं. राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज ने अस्पताल पहुँच कर बलराम को एक पगड़ी भी भेंट की है.

पंजाब के तरनतारन से खडूर साहब रोड पर कोई साढ़े पाँच किलोमीटर दूर बाईं ओर कलेर गाँव है. बलराज सिंह इसी गाँव के रहने वाले हैं.

स्नातक की पढ़ाई कर चुके बलराज सिंह, अक्तूबर 2014 में सीआरपीएफ़ में भर्ती हुए थे और मूल रूप से असम में तैनात हैं. बलराज के परिवार में उनकी तीन बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. पिता पहले दुबई में काम करते थे, अब गाँव में रह कर खेती करते हैं.

बलराज बताते हैं कि वे शुरू से फ़ौज में जाना चाहते थे. वे कहते हैं, "हमारे तरनतारन में नौजवानों का सपना होता है वर्दी. फ़ौज में या सीआरपीएफ़ में या बीएसएफ में. कहीं भी हो, वर्दी पहननी है. पहली पसंद तो आज भी यही है."

कहानी मुठभेड़ की
ALOK PUTUL/BBC
कहानी मुठभेड़ की

कहानी मुठभेड़ की

बलराज सिंह के माता-पिता और उनकी पत्नी अभी गाँव में ही हैं और बीजापुर में हुए मुठभेड़ के बाद बलराज उन्हें हर दिन की ख़बर देते रहते हैं कि अब उनकी तबीयत कैसी है.

लेकिन ख़ैरियत जानने के बाद रिश्तेदारों और दोस्तों की दिलचस्पी इस बात में कहीं अधिक रहती है कि उस दिन बीजापुर में हुआ क्या था?

पेट में लगी गोली के घाव अभी हरे हैं, इसलिए मुस्कुराने की कोशिश में भी बलराज सिंह के चेहरे पर दर्द उभर आता है. वे पंजाबी में कहते हैं-" मैं बिल्कुल ठीक-ठाक हूँ. सेहत मेरी ठीक-ठाक है. गोली छू के निकल गई और कोई ज़्यादा नहीं, बस रिकवर हो रहे हैं धीरे-धीर. मैं फिट हूं."

शनिवार को माओवादियों के साथ मुठभेड़ का मंजर बयान करते हुए उनकी आँखें चमकने लगती हैं.

वे बताते हैं कि शुक्रवार को सीआरपीएफ की टीम बांसागुड़ा कैंप से तर्रेम थाने के लिए रात नौ बजे के आसपास निकली थी. कैंप और थाने के बीच की दूरी क़रीब 12-13 किलोमीटर है.

बलराज कहते हैं, "वहाँ से तकरीबन रात एक-डेढ़ बजे के आसपास हमारा ऑपरेशन शुरू हुआ. पूरी रात चलने के बाद हमारा जो तयशुदा टारगेट था, उसे सर्च करने के बाद जब हम वापस आ रहे थे, तभी हमारी पार्टी रुकी. मतलब पानी-वानी पीने लगी. एक टेकरी के ऊपर हॉल्ट किया कुछ देर के लिए."

माओवादियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन के लिए उस रात सीआरपीएफ़, डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा बटालियन के 2059 जवानों को लगाया गया था.

इस ऑपरेशन में जिन इलाकों की तलाशी की गई थी, वहाँ कोई नहीं मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों के जवान आश्वस्त हो गये थे कि आसपास कहीं भी माओवादी नहीं हैं. यूं भी ऑपरेशन ख़त्म हो चुका था और रात भर की थकी-मांदी टीम लौट रही थी.

सुबह के लगभग आठ बजे होंगे, जब जवानों की एक टुकड़ी दो-तीन भागों में बंट कर थोड़ी देर के लिए जोन्नागुड़ा की पहाड़ी के पास रुकी थी.

बलराज बताते हैं कि उसी समय एसपी ने टीम लीडर को संदेश भेजा कि आपके आसपास ही नक्सलियों की एक बड़ी टीम घूम रही है, आप सावधान हो जाएं.

रात भर भटकने के बाद थोड़ा सुस्ताने और अपने साथ रखे बिस्किट खाने तक का वक़्त जवानों को नहीं मिला.

जवानों का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है
AlOK PUTUL/BBC
जवानों का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है

...और पेट को चीरती गोली निकल गई

टीम ने तुरंत चौतरफा सुरक्षा घेरा बनाया और टेकरी के चारों ओर एक गोला बना कर पोज़ीशन ले ली. यह सब करते हुए सुरक्षाबल के जवानों को बहुत सारे दूसरे लोग भी नज़र आए लेकिन उनमें अधिकांश आम लोग थे और वे निहत्थे थे. इसलिए सुरक्षाबलों की टीम ने उन पर बहुत ध्यान नहीं दिया.

बलराज कहते हैं, "उसी समय हमारे ऊपर पहाड़ियों से हमला शुरू हो गया. जो भी इन्होंने इंप्रोवाइज बम बना रखे हैं, यूबीजूएल के, मोर्टार के, उनसे इन्होंने हमला बोल दिया. इसमें हमारे बहुत से जवान घायल हुए और साथ में एक-दो लोगों की मौत भी हो गई. उसके बाद टेकरी छोड़ कर हम लोग नीचे मैदान की ओर आ गये. तीन-तरफा हमला था. हम एक तरफ़, इनके एंबुश को तोड़ कर इनसे पूरी तरह भिड़ गये."

बलराज और उनके साथी सामने गोलियां बरसाते हुए आगे बढ़ रहे थे लेकिन यह इतना आसान नहीं था. बाहर की तरफ़ से जब फायरिंग हुई तो पहले एसटीएफ के जवान उन्हें खदेड़ने के लिए चल दिए. उसके पीछे-पीछे कोबरा बटालियन भी चल दी और जवान माओवादियों पर हावी हो गये.

गोलियां चलाते हुए वे आगे बढ़ रहे थे तभी सामने के एसटीएफ जवान को गोली लगी. उसके बाद बलराज अपनी पोज़ीशन लेने के लिए एक पेड़ की ओर भागे लेकिन तब तक एक गोली उनके पेट को चीरती हुई निकल चुकी थी.

इस बीच एक नंबर टीम के विजय और नीरज कटियार ने बलराज को संभाला.

बलराज सिंह कहते हैं, "जब टेकलगुड़ा गाँव के पास हम पहुँचे, तब तक मैं भी घायल हो चुका था. मुझे पेट में गोली लगी थी. बाकि के जो जवान ठीक थे, फाइटिंग की हालत में थे, उन्होंने बॉक्स फॉर्मेट बना कर, जो घायल थे उनको बीच में ले लिया. जो चलने की हालत में नहीं थे, उनको चारपाई बना के या जो कुछ उनके पास था, स्ट्रेचर जैसा बना के उनको निकाला और चॉपर तक पहुँचाया."

जो जवान ठीक-ठाक थे, उनका सारा ध्यान इस बात पर था कि घायल जवानों को अपने साथ ले कर वे सुरक्षित निकल जाएं.

बलराज को जैसे एक-एक दृश्य याद है.

वे बताते हैं कि जब उन्हें लगा कि वे चल सकते हैं तो उन्होंने पूरा रास्ता पैदल चल कर तय किया. उन्होंने अपने साथियों को कहा कि आप लोग मेरी चिंता न करें, आप मुक़ाबला करें क्योंकि माओवादी लगातार पीछा भी कर रहे थे. इसके बाद दूसरे साथियों ने माओवादियों से मुकाबला किया. तब तक दिन ढलने लगा था.

बलराज सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और अपने साथियों के साथ पैदल चलते हुये वे तीन किलोमीटर दूर सिलगेर तक पहुँचे, जहां उन्हें इलाज के लिए रवाना किया गया.

बलराज सिंह ने कभी सीधे किसी मुठभेड़ का सामना नहीं किया था. यह उनके लिए पहला अवसर है लेकिन वे चाहते हैं कि जल्दी ठीक हो कर फिर से मैदान में उतरें, फिर माओवादियों से मुक़ाबला करें.

लेकिन उससे पहले उनकी ख़्वाहिश है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस महीने के अंत में अपना जन्मदिन वे अपने परिवार के साथ मनायें.

यह उनके जीवन का 28वाँ जन्मदिन है और मौत को मात देकर लौटे हैं, इस लिहाज से पहला जन्म दिन भी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Chhattisgarh: CRPF jawans told what happened on the day of Maoist attack - ground report
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X