क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: जानिए धर्म के अनुसार जनसंख्या, रोजगार दर, शहरी क्षेत्र और प्रमुख मुद्दे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है। वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में लोग पोलिंग बूथ पर पहुंचे हुए हैं। ऐसे में बाकी जगहों पर चुनाव से पहले आप छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति के साथ- राज्य के जिलों, वोटरों, कुल जनसंख्या, रोजगार व अन्य बिन्दुओं को जान लें। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 में हुआ। छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं जबकि विधानसभा सीटों की संख्या 90 है। इस राज्य की कुल जनसंख्या 2.5 करोड़ है। इनमें 59.3 लाख लोग शहर में निवास करते हैं जबकि 1.9 करोड़ लोग गांवों में जीवन बसर कर रहे हैं।

Chhattisgarh assembly elections 2018: religion wise Population, Employment Rate, Urban and Rural Population

छत्तीसगढ़ की जीडीपी और साक्षरता
छत्तीसगढ़ की जीडीपी की बात करें को 2018-19 के लिए 3.26 लाख करोड हैं। जबकि 2011 के जनगणना के अनुसान छत्तीसगढ़ में साक्षरता 70.01 प्रतिशत है। वहीं सेक्स अनुपात की बात करें तो 1000 पुरषों की तुलना में 964 महिलाएं हैं। जब राज्य का गठन हुआ तब कांग्रेस पार्टी से अजीत जोगी राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद 2003 से राज्य में बीजेपी का शासन है और डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री हैं। इस राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 1,85,45,819 है। जबकि इस बार के चुनाव में कुल 23,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य

राज्य छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर
जिलों की संख्या 27
विधानसभा सीटों की संख्या 90
कुल जनसंख्या 2.5 करोड़
शहरी जनसंख्या 59.3 लाख
ग्रामीण जनसंख्या 1.9 करोड़
जीडीपी (2018-19) रू 3.26 लाख करोड़
साक्षरता (2011) 70.01 प्रतिशत
सेक्स अनुपात (2011) 964
सत्ताधारी पार्टी बीजेपी
कुल मतदाता 1,85,45,819
कुल मतदान केंद्र 23,632

जाति-धर्म के आधार पर छत्तीसगढ़ की जनसंख्या?
जाति के आधार पर छत्तीसगढ़ की जनसंख्या पर नजर डाले तो 93.25 प्रतिशत हिन्दू, 2.02 प्रतिशत मुस्लिम, 1.92 प्रतिशत क्रिश्चियन, 0.27 प्रतिशत सिख, 0.28 प्रतिशत बुद्धिस्ट, 0.24 प्रतिशत जैन निवास करते हैं जबकि अन्य जाति के 1.94 प्रतिशत लोग छत्तीसगढ़ में निवास करते हैं। जबकि अन्य में 0.09 प्रतिशत लोगों निवास करते हैं। वहीं अन इमप्लाईमेंट डॉट सीएमआईई डॉट कॉम के अनुसार छत्तीसगढ़ में रोजगार की दर 12.9 प्रतिशत है। जबकि 76.76% आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है जबकि 23.24 प्रतिशत जनता ग्रामीण इलाके में रहती है। छत्तीसगढ़ में कुल आबादी का 12.82% अनुसूचित जाति (एससी) और 30.62% अनुसूचित जनजाति (एसटी) है।

राज्य में जातिगत जनसंख्या

जाति जनसंख्या
हिंदू 93.25%
मुस्लिम 2.02%
क्रिश्चियन 1.92%
सिख 0.27%
बुद्धिस्ट 0.28%
जैन 0.24%
अन्य जाति 1.94%
अन्य 0.09%

छत्तीसगढ़ के प्रमुख मुद्दे?
छत्तीसगढ़ के प्रमुख मुद्दे की बात करे तो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास की कमी है। परिवहन अभी भी एक बड़ी समस्या है। कई ग्रामीण इलाके अभी भी ठीक से जुड़े नहीं हैं। आईटी और पर्यटन को यहां बड़े विकास की जरूरत है। कम रोजगार अवसरों के कारण नौकरी के अवसर कम हैं। अधिक गरीबी जनजातियों को अभी भी नजरअंदाज कर दिया गया है।

2013 चुनाव के पार्टी वाइज परिणाम

बीजेपी 49
कांग्रेस 39
बीएसपी 01
आइएनडी 01
कुल 90

2013 विधानसभा चुनाव में पार्टी वाइज परिणाम और वोट प्रतिशत?
2013 विधानसभा चुनाव पर नजर डाले तो 90 विधानसभा सीट पर चुनाव हुए थे। जिसमें बीजेपी के खाते में 49, कांग्रेक के खाते में 39, बीएसपी और आइएनडी के खाते में 1-1 सीटें आई थीं। वहीं राजनीतिक पार्टियों के वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी का वोट प्रतिशत 41.04 प्रतिशत रहा था। जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत 40.29 था। इसके अलावा बीएसपी का 4.27, एनसीपी 0.30, एसपी 0.29 और एलजेपी का 0.09 प्रतिशत रहा। जबकि 3.07 प्रतिशत लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था। 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जबकि एनसीपी ने 14, एसपी ने 40 और एलजेपी ने 22 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारे थे।

2013 में प्रमुख राजनीतिक दलों का प्रदर्शन

पार्टी सीट जीते वोट प्रतिशत
बीजेपी 90 49 41.04
कांग्रेस 90 39 40.29
बीएसपी 90 01 4.27
एनसीपी 14 0 0.30
एसपी 40 0 0.29
एलजेपी 22 0 0.09
नोटा -- -- 3.07

यह भी पढ़ें- राहुल के नए अवतार से निपटना भाजपा की सबसे बड़ी मुश्किल

Comments
English summary
Chhattisgarh assembly elections 2018: religion wise Population, Employment Rate, Urban and Rural Population
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X