क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी पेट्स को लेकर जाएगा चार्टर्ड प्लेन, किराया प्रति जानवर 1 लाख 60 हजार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश में पिछले कई दिनों तक लॉकडाउन रहा, जिसकी वजह से लाखों-करोड़ लोग अलग-अलग जगहों पर फंस गए। लोग अपने प्रियजनों और घरवालों तक पहुंचने के लिए हर संभव जतन कर रहे हैं और उनतक पहुंचने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। तमाम एनजीओ और संगठन मिलकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए ट्रेन, बस और विमान को बुक कर रहे हैं। लेकिन आपने शायद ही ऐसा कभी सुना हो कि पालतू जानवरों के लिए भी एक प्राइवेट जेट बुक किया गया हो और उसमे सिर्फ पालतू जानवर यात्रा करें, जबकि कोई भी इंसान इसमे ना हो।

9 लाख से अधिक में बुक हुआ जेट

9 लाख से अधिक में बुक हुआ जेट

दिल्ली से मुंबई जाने के लिए एक प्राइवेट जेट को बुक किया गया है। यह प्राइवेट जेट सिर्फ पालतू जानवरों के लिए बुक किया गया, जिसके लिए 9 लाख रुपए से अधिक की कीमत चुकाई गई। दरअसल लॉकडाउन की वजह से कई पालतू जानवर अपने मालिक से दूर दूसरे शहर में फंस गए, जिसकी वजह से पालतू जानवरों को उनके मालिक तक पहुंचाने के लिए विशेष प्राइवेट जेट बुक कराने का आईडिया सामने आया। खबर के अनुसार दीपिका सिंह जोकि साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर हैं, वो पालतू जानवरों को उनके मालिक तक पहुंचाने का यह आइडिया सामने लेकर आईं।

सिर्फ पालतू के लिए प्राइवेट जेट

सिर्फ पालतू के लिए प्राइवेट जेट

दीपिका (25) का कहना है कि सिर्फ पालतू जानवरों के लिए एक प्राइवेट जेट को बुक कराने का विचार मेरे मन में उस वक्त आया जब मैं अपने रिश्तेदारों को दिल्ली से मुंबई लाने के लिए एक प्राइवेट जेट बुक कर रही थी। जब मैं प्राइवेट जेट बुक कर रही थी तो कुछ रिश्तेदारों ने पालतू जानवरों के साथ यात्रा करने से इनकार कर दिया। कुछ लोग अपने पालतू के साथ यात्रा करना चाहते थे, जबकि कुछ लोगों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मैंने फैसला लिया कि एक और जेट को बुक किया जाए।

9.06 लाख रुपए का खर्च

9.06 लाख रुपए का खर्च

दीपिका ने बताया कि यह जेट पालतू कुत्तों, चिड़ियों, बिल्लियों आदि के लिए हो जोकि लॉकडाउन में फंस गए हैं। इस आइडिया के बाद दीपिका ने 6 सीटर जेट को बुक कराने का फैसला लिया जोकि सिर्फ पालतू जानवरों के लिए होगा। इस विमान की कुल कीमत 9.06 लाख रुपए थी, यानि हर सीट के लिए तकरीबन 1.6 लाख रुपए एक व्यक्ति को उसके पालतू जानवरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए खर्च करने पड़े। मैंने प्राइवेट कंपनी से इस बाबत संपर्क किया और वह मेरे प्रस्ताव के लिए राजी हो गए।

4 यात्रियों ने बुक कराया

4 यात्रियों ने बुक कराया

अभी तक 4 लोगों ने इस जेट विमान से अपने पालतू जानवर को घर लाने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ऐसे में अगर हम दो और यात्री नहीं मिलते हैं तो चार सीटों का खर्च और बढ़ सकता है। एक्रेशन एविएशन के मालिक राहुल मुच्छाल का कहना है कि विवान में कोरोना को लेकर जरूरी ऐहतियात बरते जाएंगे, सभी पालतू जानवरों का तापमान चेक किया जाएगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। विमान में यात्रा के दौरान ये पालतू एक पिंजड़े में यात्रा करेंगे।

इसे भी पढ़ें- पेड़ पर आराम कर रहे बंदर पर तेंदुए ने किया अटैक, तभी हुआ कुछ ऐसा- Viral Videoइसे भी पढ़ें- पेड़ पर आराम कर रहे बंदर पर तेंदुए ने किया अटैक, तभी हुआ कुछ ऐसा- Viral Video

Comments
English summary
Charted plane book for migrant pets in lockdown fare for one is 1.60 lakh rupees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X