#TrudeauInIndia: कनैडियन पीएम के बेटे हैड्रियन ने जीता दिल, ट्टिवर पर लोगों ने कहा तैमूर से भी है क्यूट
नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रड्यू एक हफ्ते की भारत यात्रा पर हैं। शनिवार को वह पहले दिल्ली आए और रविवार को अपने पूरे परिवार के साथ आगरा पहुंचे। सोमवार को पीएम ट्रड्यू अपने परिवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। कनैडियन पीएम कभी भांगड़ा करते नजर आए तो कभी उन्होंने तमिल भाषा में पोंगल का मैसेज दिया तो कभी भारत के स्वतंत्रता दिवस पर कुर्ता पाएजामा पहने नजर आए। उनके देसी अंदाज को हर भारतीय ने सराहा। लेकिन जब वह भारत आए तो सबकी नजरें उन पर नहीं थी बल्कि उनके सबसे छोटे बेटे हैड्रियन पर थीं। तीन वर्ष के हैड्रियन ने एयरक्राफ्ट से उतरते ही अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया।

तैमूर से भी क्यूट है हैड्रियन
जब ट्रड्यू का एयरक्राफ्ट पालम एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचा तो हैड्रियन का हर अंदाज देखने लायक था। उनकी मां सोफी ने जब नीचे उतरते समय उनका हाथ पकड़ना चाहा तो हैड्रियन ने उन्हें साफ मना कर दिया। इसके बाद हैड्रियन बुके पकड़े हुए चलते नजर आए। हैड्रियन की इस फोटोग्राफ को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। यह फोटोग्राफ पीएम ट्रड्यू के ऑफिशियल फोटोग्राफर एडम स्कोटी ने क्लिक की थी। इस फोटो के आने के बाद हैड्रियन की तुलना बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान से की जाने लगी। ट्विटर पर लोग हैड्रियन की बुके लिए हुए और उसके नमस्ते करने वाली फोटो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
Taimur on seeing Canadian Prime Minister Justin Trudeau youngest son Hadrien getting all the attention pic.twitter.com/irxE4bMLXV
— Rosy (@rose_k01) February 17, 2018
Sorry If We Failed You, Taimur. But This Round Goes To Justin Trudeau's Adorable Son Hadrien https://t.co/QxuOhWbrl1
— Kõnárk çhõprá (@kaka_ricardo_) February 18, 2018
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!