क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA को लेकर कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, आनंद शर्मा बोले- हमने नहीं गृहमंत्री ने भ्रम पैदा किया

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर पीएम मोदी के वार पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भय और अनिश्चितता का वातावरण हमारे द्वारा नहीं, बल्कि दोनों सदनों में गृह मंत्री द्वारा दिए गए उन बयान से पैदा हुआ, जिनमें उन्होंने कहा था कि एनआरसी लागू होगा। आनंद शर्मा ने कहा कि ''प्रधानमंत्री को एनआरसी, सीएए जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक बुलानी चाहिए।''

CAA को लेकर कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, आनंद शर्मा बोले- हमने नहीं गृहमंत्री ने भ्रम पैदा किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, ''दोनों सदनों में गृह मंत्री के बयान से भय और अनिश्चितता का माहौल बना है। सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।'' इस समय देश भर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आनंद शर्मा ने कहा, 'जब से मेरी सरकार (14 तक) सत्ता में आया है तब से लेकर अब तक कहीं भी NRC पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हमने इसे सुप्रीम (SC) के निर्देशों का पालन करने के लिए असम में लागू किया है। विपक्ष इस मुद्दे को नहीं लाया।

आनंद शर्मा ने कहा कि हमने संसद के अंदर सरकार को चेताया था कि आम सहमति बनाई जाए. हमने कहा था कि इसमें कई त्रुटियां और संविधान से इसका टकराव है। शर्मा ने कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून से जुड़ा मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। इसलिए इंतजार करना चाहिए। इसे लागू नहीं करना चहिये। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की स्थिति का भी ध्यान देना चाहिए और प्रदर्शन कर रहे लोगों की बात सुननी चाहिए। आपको बता दें कि सीएए को लेकर आनंद शर्मा ने कुछ दिन पहले कहा था कि इस निर्णय से देश के बहुत से हिस्‍सों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। खासतौर पर असम व अन्‍य नॉर्थ ईस्‍ट के राज्‍यों में माहौल बिगड़ा हुआ है। देश हित में सरकार को समझना चाहिए था व ऐसा निर्णय लेने से बचना चाहिए था।

Comments
English summary
CAA Protest: Amit Shah created environment of fear, uncertainty, says Anand Sharma.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X