क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- बजट में नया कुछ नहीं, बस पुराने वादों की पुनरावृत्ति

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट संसद में पेश किया। इसमें जहां उन्होंने मध्यम आय वर्ग के लोगों को टैक्स में थोड़ी राहत दी है, वहीं अमीरों पर सरचार्ज के तौर पर टैक्स बढ़ा दिया है। बजट में किसानों, महिलाओं, वेतनभोगी वर्ग से लेकर उद्योग जगत तक सभी वर्ग को लेकर इस बजट में कई ऐलान किए गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के साथ ही राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि बजट में कुछ नया नहीं है। पुराने वादे ही दोहराए गए हैं।

'बजट में युवाओं को रोजगार के लिए कोई प्लान नहीं है'

'बजट में युवाओं को रोजगार के लिए कोई प्लान नहीं है'

देश की पहली फुल टाइम महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद पश्चिम बंगाल से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "बजट में कुछ भी नया नहीं है। पुराने वादे ही दोहराए गए हैं। वो नए भारत की बात कर रहे हैं, लेकिन बजट नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है। युवाओं को रोजगार के लिए कोई प्लान नहीं है। इसको लेकर कोई पहल नहीं की गई है।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने पर क्या बोलीं हेमा मालिनी </strong>इसे भी पढ़ें:- निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने पर क्या बोलीं हेमा मालिनी

बजट पर पीएम मोदी और अमित शाह ने क्या कहा

बजट पर पीएम मोदी और अमित शाह ने क्या कहा

वहीं बजट 2019-20 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है। इस बजट से गरीब को बल मिलेगा। युवाओं को बेहतर कल मिलेगा। इस बजट से मध्यम वर्ग तरक्की करेगा, विकास कार्य में और भी तेजी आएगी।" गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए इंडिया के लिए बजट पेश किया, जो कि समावेशी और प्रगतिशील राष्ट्र की नींव रखता है। इसका उदय 130 करोड़ भारतीयों की मेहनत से होता है। ये बजट भारत के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपनों को पूरा करने के लिए पंख देता है।

आधार कार्ड से भी भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न, PAN जरूरी नहीं

आधार कार्ड से भी भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न, PAN जरूरी नहीं

वहीं निर्मला सीतारमण ने बजट 2019-20 में मध्यम आय वर्ग को टैक्स में राहत दी है। बजट में 5 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले लोगों को कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं। टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहीं निवेश पर भी छूट बढ़ी है। वहीं दो से पांच करोड़ रुपये तक की आय वर्ग के लोगों पर 3 फीसदी सरचार्ज के तौर पर ज्यादा टैक्स लगेगा। वहीं 5 करोड़ से ज्यादा आय वालों को 7 फीसदी सरचार्ज के तौर पर ज्यादा टैक्स देना होगा। वित्त मंत्री बजट भाषण में एक और अहम ऐलान किया है। इस बार आधार कार्ड से भी इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं। पैन कार्ड की जानकारी देना जरूरी नहीं होगा। इसके साथ-साथ सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 3.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी।

<strong>इसे भी पढ़ें:- बजट 2019: मध्यम वर्ग को राहत, अमीरों पर बढ़ा टैक्स </strong>इसे भी पढ़ें:- बजट 2019: मध्यम वर्ग को राहत, अमीरों पर बढ़ा टैक्स

Comments
English summary
Budget 2019: Congress Leader Adhir Ranjan Chowdhury says Nothing new, repetition of old promises.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X