क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंधे में लगी गोली फिर भी जान पर खेलकर 18 घंटों तक लड़े प्रकाश राठौर, अब मिलेगा वीरता पुरस्कार

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर साल दिए जाने वाले वीरता पुरस्कारों से सम्मानित जवानों में इस साल एक ऐसे जवान का नाम शामिल है जिसके नाम से दहशतगर्द दहशत में आ जाते। इन्‍हें सुपरकॉप कहा जाता है। अबतक‍ 36 एनकाउंटर और दर्जनों नक्‍सलियों को मार गिरा चुके हैं। नाम है प्रकाश राठौर। इस जांबाज पुलिस अफसर ने उस वक्‍त अपने पराक्रम का परिचय दिया जब कंधे में धंसी गोली की परवाह किए बिना पूरे 18 घंटों तक नक्‍सलियों के खिलाफ मोर्चा खोला रखा। करोबा, छत्तीसगढ के इस शूरवीर को पुलिस गैलेंट्री अवार्ड घोषित हुआ है। उन्हें राष्ट्रपति की ओर से प्रदत्त यह पुलिस वीरता पदक आगामी स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा।

 कंधे में लगी गोली फिर भी जान पर खेलकर 18 घंटो तक लड़े प्रकाश राठौर, अब मिलेगा वीरता पुरस्कार

18 घंटे तक चला ऑपरेशन प्रकाश की वीरता दर्शाता है

नक्‍सलियों संग कई ऑपरेशन में अपनी हिम्‍मत का लोहा मनवा चुके प्रकाश की पहचान एक ऐसे एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट की है जो कभी हार नही माना। 2017 में 18 घंटे तक चला किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकपल्ली में किया गया ऑपरेशन चर्चा में रहा। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक 16 जवानों का नेतृत्व करते हुए वे 150 कोबरा कमांडो के साथ पांच दिन के ऑपरेशन पर थे। दो दिन सर्चिंग के बाद तीसरे दिन नक्सलियों की पूरी बटालियन ने हमला कर दिया। 15 जवान घायल तो तीन कोबरा कमांडो शहीद हो गए। सुबह 10 बजे शुरू हुई मुठभेड़ के बीच दोपहर करीब तीन बजे उन्हें कंधे पर गोली लगी, लेकिन रात गुजर गई और सुबह हो गई, पर वे डटे रहे। अपनी जान पर खेलकर साथियों की ढाल बने रहे।

आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

तीन भाई-बहनों में प्रकाश सबसे छोटे हैं। एक साल पहले तबादले पर आए प्रकाश वर्तमान में बलरामपुर के शंकरगढ़ थाना प्रभारी हैं। CSEB के रिटायर्ड कर्मी मनहरणप्रसाद राठौर और स्व. धनबाई राठौर के पुत्र प्रकाश ने वर्ष 2003 में CSEB पूर्व से 12वीं तक पढ़ाई की और 2005-06 में शासकीय पीजी कॉलेज से बी-कॉम किया। इसके बाद वे आरक्षक बने और वर्ष 2012 में SI परीक्षा देकर उपनिरीक्षक बने। वर्ष 2016 में उन्हें आउट ऑफ टर्म प्रमोशन मिला।

ये है वीरता पुरस्कार में शामिल छत्तीसगढ के जवानों की पूरी लिस्ट

  • आईके एलेसेला, पुलिस अधीक्षक, रायपुर
  • मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर
  • अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर
  • प्रकाश राठौर, निरीक्षक, बलरामपुर
  • अब्दुल हमीद, निरीक्षक, राजनांदगांव
  • हनीफ खान, सहायक उप निरीक्षक, बीजापुर
  • निलेश पांडेय, निरीक्षक, राजनांदगांव
  • देवेन्द्र दर्रो, निरीक्षक, कोंडागांव
  • संग्राम सिंह धु्रर्वे, निरीक्षक, राजनांदगांव
  • आकाश राव गिरेपुंजे, एसडीओपी, मानपुर, राजनांदगांव
  • सोनल ग्वाला, निरीक्षक, रायपुर
  • शहीद पुष्पराज नागवंशी, उप निरीक्षक, कोंडागांव
  • शहीद आदित्यशरण प्रताप सिंह, कोरबा
  • शहीद मूलचंद कंवर, कोरबा
Comments
English summary
Bravery award for Chhattisgarh Supercop Prakash Rathore this independence day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X