क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: BJYM कार्यकर्ता की हत्या के बाद बवाल, प्रदर्शनकारियों ने BJP सांसद की गाड़ी में की तोड़फोड़

Google Oneindia News

बेंगलुरु, 27 जुलाई: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बल्लारी में अज्ञात हमवालरों ने भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) की हत्या कर दी, जिसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है। भाजयुमो जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद कर्नाटक के कई इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। उग्र भीड़ ने दक्षिण कन्नड़ सांसद नलिन कुमार कतील की कार का भी घेराव किया, जिसका वीडियो सामने आया है।

bjym worker praveen nettaru

भाजपा कार्यकर्ताओं न्याय की मांग करते हुए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों के अंदर इतना आक्रोश है कि उन्होंने कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष और दक्षिण कन्नड़ सांसद नलिन कुमार कतील की कार को भी नहीं बख्शा। वीडियो में प्रदर्शनकारियों ने कतील की कार का घेराव करते हुए देखा जा सकता है। वो गाड़ी को हिला रहे हैं और अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। कार में तोड़फोड़ तक की गई।

इससे पहले बेल्लारे में प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिस पर काबू करने के लिए पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। वहीं कुछ जगहों से सरकारी बसों पर पथराव की घटनाएं भी सामने आई हैं। बोल्वर में पथराव की घटना में पुत्तूर से मंगलुरु जा रही एक बस क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया। घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं। भाजपा ने हत्या के विरोध में बुधवार को पुत्तूर, कदबा और सुलिया तालुक में बंद का आह्वान किया है।

वहीं इस हत्या पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई की गई है और आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा। ये घटना केरल सीमा के पास हुई इसलिए कर्नाटक पुलिस केरल पुलिस के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि मंगलुरु के एसपी ने कासरगोड के एसपी से बात की है और कर्नाटक के DGP केरल के DGP से बात करेंगे। ऐसा लगता है कि ये एक पूर्व नियोजित घटना है।

दुकान से घर लौटते वक्त किया हमला

मंगलवार रात बेल्लारे में तीन बाइक सवार बदमाशों ने जिला भाजयुमो सचिव प्रवीण नेट्टारू की उस वक्त बेरहमी से हत्या कर दी थी, जब वो अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा थे। धारदार हथियार से हमला करने के बाद उनको जख्मी हालात में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बेल्लारे थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है और हत्यारों की जांच और गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है।

कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के सचिव प्रवीण नेट्टारु की हत्या कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के सचिव प्रवीण नेट्टारु की हत्या

कर्नाटक मुख्यमंत्री का बयान

भाजयुमो नेता की हत्या पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई की गई है और आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा। ये घटना केरल सीमा के पास हुई इसलिए कर्नाटक पुलिस केरल पुलिस के संपर्क में है। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि मामले में सोशल मीडिया के जरिए संदेश मिल रहा है कि इसमें SDPI और PFI का लिंक है। पुलिस जांच कर रही है लेकिन कांग्रेस ने केरल और कनार्टक में SDPI और PFI को बढ़ावा दिया है, क्योंकि सिद्धारमैया ने इनके खिलाफ दर्ज केस को वापस लिया था, लेकिन वहां पर हमारी जो सरकार है वो मामले में सख्त कार्रवाई करेगी और आरोपी को गिरफ्तार करेगी।

Comments
English summary
bjym worker praveen nettaru case protesters angry reaction on MP Nalinkumar Kateel car
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X