क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ड्यूश बैंक के एमडी रहे जफर इस्लाम ने मोदी को लिखा बर्थडे कार्ड, खोले पुराने दिनों के कई राज

जफर इस्लाम ने मोदी को लिखा बर्थडे कार्ड, बताया- भाजपा ज्वाइन करने पर कैसे अपने ही हो गए थे दूर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जफर इस्लाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे (17 सितंबर) पर बताया है कि कैसे वो भाजपा में आए और कैसे उन्हें मोदी ने प्रभावित किया। 2013 में भाजपा में आए, ड्यूश बैंक के मैनेजिंग डायरेक्‍टर रह चुके सैयद जफर इस्‍लाम ने इंडियन एक्सप्रेस में अपने लेख में पीएम मोदी को संबोधित बर्थडे कार्ड में उनसे जुड़े खास किस्‍सों को साझा किया है। उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे भाजपा में जाने पर उनके मुसलमान मित्र खफा हुए थे और वही दोस्त आज क्यों खुश हैं।

इत्तेफाक से हुई मोदी से मुलाकात

इत्तेफाक से हुई मोदी से मुलाकात

सैयद जफर इस्‍लाम ने लिखा है 'फाइनेंस सेक्टर में काफी काम कर चुका था। 2013 में जब मैंने राजनीति में आने का सोचा, उस समय मैं ड्यूश बैंक का एमडी था। मैंने देखा कि कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के नेताओं से मेरी मुलाकात हुई। मैंने पाया कि सबको सत्‍ता का लालच है, इसके अलावा कोई उद्देश्य नहीं है। इसी दौरान इत्तेपाक से नरेंद्र मोदी से मेरी मुलाकात हो गई। जो उस वक्त से गुजरात के बाहर अपनी पहचान तेजी से बना रहे थे। मोदी ने गर्मजोशी से मुझसे मिलते हुए कहा कि उनके राष्‍ट्र-निर्माण के सपने के साथ जुड़ना चाहते हैं तो जुड़ सकते हैं।'

गे कर्मचारी का मजाक उड़ाने पर टेक महिन्द्रा ने महिला अधिकारी को नौकरी से निकालागे कर्मचारी का मजाक उड़ाने पर टेक महिन्द्रा ने महिला अधिकारी को नौकरी से निकाला

क्यों पसंद आए मोदी

क्यों पसंद आए मोदी

इस्लाम लिखते हैं, 'मोदी ने मुझे कई स्‍तरों पर प्रभावित किया। वह बेहद कमजोर पृष्‍ठभूमि से आए हैं। उन्होंने एक साधारण घर से निकलकर अपने पेशे में कमाल की सफलता हासिल की। उनके राष्‍ट्र निर्माण के उनके सपने और मिशन ने मुझे प्रभावित किया। हालांकि इस सबके बावजूद मेरे लिए भाजपा में जाने का फैसला आसान नहीं था, ये कई अपने ही लोगों को ही मुझसे दूर कर सकता था।'

भाजपा में जाने पर दोस्त हुए हैरान

भाजपा में जाने पर दोस्त हुए हैरान

जफर ने बताया है कि भाजपा में जाने का फैसला ले चुका था लेकिन इसे दोस्तों और घर के लोगों से बताना मुश्किल काम था। वो लिखते हैं, 'मैंने जब परिवार और दोस्तों को भाजपा में शामिल होने की बात बताई तो उन्होंने ऐसे किया, जैसे मैंने उनको धोखा दिया है। इसके लिए मैं उनको गलत भी नहीं कहूंगा क्योंकि कांग्रेस ने सालों तक अल्‍पसंख्‍यकों के मन में जो डर का भाव पैदा किया, ये वही था। भाजपा की विचारधारा के बारे में मुसलमानों को जानकारी ना होना भी इसकी एक बड़ी वजह है।'

इस्‍लाम ने लिखा कि मैं अब भाजपा का राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता हूं। अब अपने लोगों में जाकर प्रधानमंत्री मोदी के विजन को पेश करता हूं। मेरे एरिया के मुस्लिम बीजेपी को लेकर अब पहले जैसे आशंकित नहीं हैं। मुझे अब हर रोज ऐसे मुस्लिम युवा मिल जाते हैं जो सबको साथ लेकर चलने और उनको असवर देने के लिए पीएम का खुले दिल से समर्थन करते हैं।

'अगर इस जन्म में नहीं तो ऊपर जाकर मिल सकेंगे' कहकर प्रेमी युगल ने खा लिया जहर'अगर इस जन्म में नहीं तो ऊपर जाकर मिल सकेंगे' कहकर प्रेमी युगल ने खा लिया जहर

Comments
English summary
BJP Spokesperson Syed Zafar Islam bithday card to pm narendra modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X