क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा सांसद भोला सिंह ने कन्हैया कुमार को बताया आज का भगत सिंह, सभा में आ गई जूतम-पैजार की नौबत

भाजपा सांसद ने कन्हैया को बताया आज का भगत सिंह, सभा में आ गई जूतम-पैजैर की नौबत

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाजपा सांसद भोला सिंह ने शुक्रवार को बिहार के बेगुसराय में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रनेता और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को आज के समय का भगत सिंह बताया। बेगूसराय के सांसद भोला सिंह के इस बयान के बाद कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ, नेताओं में बयानबाजी हुई तो भोला सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगे। मामला इतना बढ़ा कि भोला सिंह को अपना संबोधन बीच में ही छोड़कर कार्यक्रम से जाना पड़ा। आपको बता दें कि कन्हैया कुमार भी मूल रूप से बेगुसराय के ही रहने वाले हैं।

Bihar begusarai bjp mp bhola singh compare kenhaiyyakumar with bhagat singh in kailashpati mishra death anniversary programme

शुक्रवार को बेगुसराय में भाजपा नेता कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर दिनकर हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसमें भाजपा के कार्यकर्ता और कई सीनियर नेता शरीक हुए थे। सांसद भोला सिंह जब बोलने को खड़े हुए तो कन्हैया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भगत सिंह को भी उनके वक्त की सरकार देशद्रोही मानती थी जैसे की आज की सरकार कन्हैया को मानती है। जिस तरह आज कोई भी भगत सिंह को देशद्रोही नहीं मानता, उसी तरह भोला सिंह भी कन्हैया को देशद्रोही नहीं मानते हैं। भोला सिंह ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि कन्हैया देशद्रोही है तो उन्हें इस बात के सुबूत सबके सामने देने चाहिए।

Bihar, begusarai mp bhola singh, bhola singh, bjp, kenhaiyya kumar with bhagat singh, kenhayya kumar bhagat singh, kailashpati mishra death anniversary,

भोला सिंह के इतना कहते ही भाजपा एमएलसी रजनीश कुमार विरोध करते हुए खड़े हो गए और कहा कि अगर सांसद को इस तरह की बातें कहनी हैं तो कार्यक्रम से चले जाएं। रजनीश कुमार ने कहा कि किसी नेता का कद पार्टी में कितना भी बड़ा हो लेकिन इस तरह के बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने भोला सिंह और रजनीश कुमार के बीच विवाद को शांत कराने की कोशिश की लेकिन हंगामा तब तक नहीं थमा जब तक बोला सिंह सभा से चले नहीं गए। इस मामले मे नाराज भोला सिंह ने कहा कि एमएलसी रजनीश सिंह ने जानबूझकर हंगामा कराया है।

आपको बता दें कि कन्हैया कुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रनेता हैं और अपने बयानों में केंद्र सरकार और पीएम मोदी को निशाने पर लेते रहे हैं। उनके 2019 के लोकसभा चुनाव में बेगुसराय से चुनाव लड़ने की भी खबरें हैं।

<strong>किस पार्टी और किस सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार, हो गया तय!</strong>किस पार्टी और किस सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार, हो गया तय!

Comments
English summary
Bihar begusarai bjp mp bhola singh compare kenhaiyyakumar with bhagat singh in kailashpati mishra death anniversary programme
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X