Bigg Boss 14 की विजेता रुबीना दिलैक ने बिग बॉस शो को फिक्स्ड बताने वालों को दिया ये करारा जवाब
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 14' की विजेता रुबिना दिलैक सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां में हैं। बिग बॉस की ट्राफी जीतने के बाद से एक्ट्रेस के स्टार शाइन कर रहे हैं। इस शो के कारण रुबीना दिलैक की अचानक से फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। अपनी फैंस की रिक्वेस्ट पर रुबीना दिलैक हाल ही में लाइव आकर आयीं और अपने फैंस के अनगिनत सवालों का जवाब दिया। इस शो के दौरान एक यूजन ने रुबीना को ट्रोल करने की कोशिश में उनसे सवाल पूछा कि उनकी जीत बिग बॉस 14 में फिक्स्ड थी जिसका एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया।

बिग बॉस शो फिक्स्ड होने के सवाल पर रुबीना दिलैक ने दिया ये करारा जवाब
रुबीना दिलैक के लाइव शो का ये क्लिपिंग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लाइव शो में रुबीना को ट्रोल करने वाले यूजन ने जब पूछा कि बिग बॉस शो फिक्सड था जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, "मैं इस सवाल से कई बार गुजर चुकी हूं। खासकर ट्रोल्स ने भी मुझसे पूछा कि मैं बिग बॉस 14 की फिक्स विनर थी क्या? मैं आप सभी से पूछना चाहती हूं क्या आपको लगता है कि रिएलिटी शो में यह सब संभव है? ऐसे शो में जहां जनता को यह तय करना होता है कि वह किसी वोट देंगी। यह उन चीजों पर ही निर्भर करता है। "

खतरों के खिलाड़ी में क्या रुबीना हिस्सा लेंगी
रोहित शेट्टी के मशहूर शो खतरों के खिलाड़ी में क्या रुबीना हिस्सा लेंगी इसका जवाब देते हुए रुबीना ने कहा , इस साल तो नहीं जाऊंगी क्योंकि मैं शक्ति में जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं शक्ति को सफल बनाने के लिए अपन पूरी ताकत लगा दूंगी। इसके साथ ही उन्होंने बाकी सब सब को अभी फिलहाल सरप्राइज रखते हैं।

रुबीना दिलैक शक्ति: अस्तित्व के एहसास की में फिर करेंगी एंट्री
रुबिना दिलैक अपने पुराने टीवी धरावाहिक शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' में एंट्री करने जा रही हैं। इसी सीरियल से रुबीना ने टेलीविजन प्रेमियों के दिलों में अपनी एक्टिंग के बलबूते अपन जगह बनाई थी। शक्ति..... सीरियल प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस सीरियल के पहले वह 'छोटी बहू' में मुख्य भूमिका निभाया था।