क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bigg Boss 14: 'मुझे नेपोटिजम से सख्त नफरत' कुमार सानू के बेटे पर भड़के सिंगर राहुल वैद्य, Video में बोले- कोई पर्सनैलिटी नहीं

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बीते काफी समय से नेपोटिजम का मुद्दा उठाया जा रहा है। आम जनता से लेकर कई सेलिब्रिटी तक ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है। नेपोटिजम की गूंज अब चर्चित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के घर तक पहुंच गई है। बिग बॉस के सीजन 14 में सिंगर राहुल वैद्य ने ये मुद्दा मशहूर और दिग्गज गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू के सामने उठाया है। जिसका वीडियो कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को नॉमिनेट किया है। उन्होंने इसके पीछे की वजह नेपोटिजम को बताया है।

राहुल- मुझे नेपोटिजम से सख्त नफरत

राहुल- मुझे नेपोटिजम से सख्त नफरत

वीडियो में राहुल कहते हैं, 'जिसको मैं नॉमिनेट करना चाहता हूं, वो हैं जान क्योंकि मुझे नेपोटिजम से सख्त नफरत है। यहां पर जितने लोग आए हैं, सब अपनी-अपनी मेहनत करके आए हैं। उन्होंने मुकाम बनाया है।' राहुल के ऐसा कहने के तुरंत बाद कुछ घर वाले उनपर भड़क जाते हैं। राहुल वीडियो में आगे कहते हैं, 'जान यहां इसलिए आए हैं क्योंकि वो किसी के बेटे हैं। उनकी खुद की कुछ पर्सनैलिटी ही नहीं है।' इसके बाद निशांत सिंह मलकानी कहते हैं, 'नेपोटिजम की जरूरत नहीं थी टॉपिक छेड़ने की, ये बंदा खुद अपने दम पर आया है। नेपोटिजम की बात बहुत ही बेतुकी थी मेरे भाई।'

जान कुमार सानू- हर कोई इतना किस्मत वाला नहीं होता

जान कुमार सानू- हर कोई इतना किस्मत वाला नहीं होता

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक एक कर घरवाले राहुल पर गुस्सा हो रहे हैं। उनसे रुबिना दिलैक कहती हैं, 'तुमने कलाकार को गाली दी है।' वहीं जान कुमार सानू राहुल से कहते हैं, 'सिंगिंग टास्क में हार गया तो ऐसा करेगा। मैं भाग्यशाली हूं, मेरा बाप कुमार सानू है। हर कोई इतना किस्मत वाला होता नहीं है। तुम्हारे लिए ये दुर्भाग्यपूर्ण है।' इसपर राहुल कहते हैं, 'मुझे जरूरत नहीं कि मेरे बाप कोई हों।' हालांकि राहुल वैद्य का नेपोटिजम पर बोलना लोगों को काफी पसंद आया है। सोशल मीडिया पर लोग राहुल की काफी तारीफ कर रहे हैं।

क्या बोल रहे हैं लोग?

क्या बोल रहे हैं लोग?

एक यूजर ने कहा, 'घरवाले सपोर्ट करें ना करें हम पब्लिक जरूर सपोर्ट करेगी राहुल भाई को।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'राहुल सही है... जान शो में कुछ नहीं कर रहा है। वो यहां केवल नेपोटिजम के कारण है। अगर राहुल को घर से निकाला तो बहुत सारे लोग शो को देखना छोड़ देंगे।' एक यूजर ने कहा, 'राहुल को सलमान से कौन बचाएगा बहुत चिंता हो गई राहुल के लिए।' एक यूजर ने तो ये भी कहा, 'राहुल बिल्कुल ठीक है, क्योंकि हम जानते हैं कि जान यहां नेपोटिजम की वजह से है। अगर शहजाद आउट हुआ है तो सिर्फ नेपोटिजम के कारण और शहजाद बिग बॉस के घर में रहने के ज्यादा काबिल था ना कि जान।' हालांकि एक यूजर ने ये भी कहा कि 'राहुल वोट के लिए नेपोटिजम का इस्तेमाल कर रहा है, उसे वोट मत हो।'

बिग बॉस 14 में कविता कौशिक और नैना सिंह को वाइल्ड कार्ड एंट्री, देखिए धमाकेदार प्रोमोबिग बॉस 14 में कविता कौशिक और नैना सिंह को वाइल्ड कार्ड एंट्री, देखिए धमाकेदार प्रोमो

English summary
Bigg Boss 14 singer rahul vaidya raises nepotism issue in front of kumar sanu son jaan watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X