क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BBC SPECIAL-सलमान केस के गवाह नं-2 ने ये सब देखा था

सागरराम बिश्नोई उन पहले लोगों में थे जिन्होंने दो मरे हुए काले हिरणों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था.

इससे पहले उन्होंने मीडिया से कभी बात नहीं की, बीबीसी हिंदी के श्रोता रहे सागरराम ने एक ख़ास इंटरव्यू में कहा कि सलमान ख़ान, सैफ़ अली ख़ान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को मौका-ए-वारदात पर पहली बार ले जाने वालों में थे.

1998 में वनरक्षक रहे सागरराम बिश्नोई 28 मार्च

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सागरराम बिश्नोई
BBC
सागरराम बिश्नोई

सागरराम बिश्नोई उन पहले लोगों में थे जिन्होंने दो मरे हुए काले हिरणों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था.

इससे पहले उन्होंने मीडिया से कभी बात नहीं की, बीबीसी हिंदी के श्रोता रहे सागरराम ने एक ख़ास इंटरव्यू में कहा कि सलमान ख़ान, सैफ़ अली ख़ान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को मौका-ए-वारदात पर पहली बार ले जाने वालों में थे.

1998 में वनरक्षक रहे सागरराम बिश्नोई 28 मार्च, 2018 को राजस्थान वन सेवा के वन्य-जीव विभाग से बतौर अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए हैं, सरकारी नौकरी में रहते हुए उन्होंने मीडिया से बात नहीं की थी.

काले हिरणों के शिकार के मामले में कुल पाँच सरकारी गवाह हैं और सागरराम बिश्नोई विटनेस नंबर-2 हैं.

उनके मुताबिक़ तीन चश्मदीदों ने सलमान ख़ान और उनके सहयोगी फ़िल्मी सितारों को काले हिरण का शिकार करते देखा था. 2 अक्तूबर, 1998 को वे वन्य जीव चौकी के सहायक वनपाल भंवर लाल बिश्नोई के पास इसकी शिकायत दर्ज कराने गए थे.

सागरराम बिश्नोई
BBC
सागरराम बिश्नोई

तब एक वनरक्षक या फ़ॉरेस्ट गार्ड रहे सागरराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे और उन्होंने उन दो मरे हुए काले हिरणों को ले जाकर ऑफ़िस में पेश किया.

जब ये तय किया गया कि काले हिरणों का पोस्टमार्टम ज़रूरी है तब ये डॉक्टर नेपालिया के यहाँ पहुँचाए गए.

सागरराम बिश्नोई ने बताया, "मुझे याद है उस दिन फॉरेंसिक जांच करने वाले डॉक्टर नेपालिया की छुट्टी थी. हमारे विभाग के पोस्टमार्टम करने वाले व्यक्ति की मदद से उन्होंने हिरणों को परखा और कहा कि एक-दो दिन में रिपोर्ट दे देंगे. लेकिन रिपोर्ट कई दिनों तक नहीं आई और जब आई तो उसमे इन मौतों की वजह प्राकृतिक और अत्याधिक-भोजन बताई गई, ये बात हमारे गले नहीं उतरी".

हाल ही में जिस ट्रायल कोर्ट ने सलमान खान को काले हिरणों के शिकार का दोषी पाया है, उसने अपने आदेश में इस बात का ज़िक्र किया है कि कैसे डॉक्टर नेपालिया की जांच के बाद दोबारा फॉरेंसिक जांच कराई गई, राजस्थान वन विभाग ने डॉक्टर नेपालिया के ख़िलाफ़ गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाकर एफ़आईआर भी दर्ज कराई थी.

सागरराम बिश्नोई बताते हैं, "साफ़ दिख रहा था कि हिरणों को मौत गोली लगने से हुई है".

सागरराम बिश्नोई
BBC
सागरराम बिश्नोई

उन्होंने ये भी बताया कि अक्तूबर, 1998 में जब दूसरी फॉरेंसिक रिपोर्ट ने ये कहा कि काले हिरणों के मौत गोली लगने से हुई थी तब इन फ़िल्मी सितारों को गिरफ़्तार किया गया था.

गौरतलब है कि अदालत के आदेश में इस बात का ज़िक्र साफ़ है कि "सलमान ख़ान ने हिरणों का शिकार बन्दूक से किया है".

सागरराम बिश्नोई ने आगे बताया, "हम लोग इन पांचों को मौका-ए-वारदात पर ले गए थे और उस रात सलमान, सैफ़, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को गुड़ा में हमारे वन विभाग की चौकी में रखा गया. मैं वहीं मौजूद था लेकिन भीतर सिर्फ़ ज़िले के बड़े अफ़सर ही मौजूद थे. गुड़ा वन विभाग के भीतर करीब 32 गाँव आते हैं जिसमें कांकाणी भी शामिल है जहाँ हिरणों को मारा गया था.".

मैंने सागरराम बिश्नोई से पूछा, "सलमान और दूसरों के ख़िलाफ़ 20 साल ये मामला बिश्नोई समाज ही लड़ रहा है. आप 'विटनेस नंबर- 2' वाले सरकारी गवाह हैं, आप ख़ुद भी बिश्नोई हैं इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप भी बिश्नोई हैं?".

सलमान ख़ान
Getty Images
सलमान ख़ान

सागरराम ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "अरे, इस सवाल का जवाब तो मैं अदालत में भी दे चुका हूँ. सुनवाई के दौरान सलमान के वक़ील हस्तीमल सारस्वत ने भी कहा कि सरकारी गवाहों में ज़्यादातर तो बिश्नोई ही हैं. मैंने जवाब दिया, बिश्नोइयों के इलाके में वन संरक्षण और सरकारी नौकरियों में बिश्नोई नहीं मिलेंगे तो और कौन मिलेगा?".

सागरराम बिश्नोई ने चलने से पहले अपने घर की चौखट पर खड़े होकर कहा, "उन दिनों मेरी ड्यूटी वन्य-जीव फ़्लाईंग स्क्वॉड में हुआ करती थी. कई जगहों पर जाकर मैंने लोगों से बात की थी. इसमें कोई दो राय नहीं थी कि इन लोगों ने घूम-घूम कर शिकार किया था".

राजस्थान में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान के खिलाफ जानवरों की हत्या करने के चार मामले दर्ज हुए थे जिनमें से तीन में उन्हें बरी कर दिया गया है.

सलमान ख़ान
Getty Images
सलमान ख़ान

ट्रायल कोर्ट से पांच साल की सजा मिलने के बाद सलमान को दो दिन जेल में रहना पड़ा और उसके बाद उन्हें सेशंस कोर्ट से ज़मानत मिल गई है.

मामले की अगली सुनवाई मई के पहले हफ़्ते में फिर से शुरू होनी है.

सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को दो काले हिरणों के शिकार मामले में अदलात ने दोषमुक्त करार दिया है.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
BBC SPECIAL Salman case witness No 2 saw all this
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X