क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Assam NRC: जारी हुई असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट, 19 लाख से ज्यादा लोग सूची से बाहर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम लिस्ट जारी कर दी गई है। एनआरसी की ये अंतिम सूची शनिवार (31 अगस्त) को सुबह 10 बजे जारी की गई है। एनआरसी की वेबसाइट (www.nrcassam.nic.in) पर इस लिस्ट के सभी नाम चेक किए जा सकते हैं। आज जारी हुई एनआरसी लिस्ट को देखते हुए असम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एनआरसी लिस्ट को लेकर इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जिसे देखते हुए असम में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

Assam NRC final list National Register of Citizens 41 lakh people live updates

ये भी पढ़ें: INX मीडिया केस: कोर्ट ने पी चिदंबरम की CBI हिरासत 2 सितंबर तक बढ़ाईये भी पढ़ें: INX मीडिया केस: कोर्ट ने पी चिदंबरम की CBI हिरासत 2 सितंबर तक बढ़ाई

पढ़ें, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
12:54 PM, 31 Aug

एनआरसी की फाइनल लिस्ट आने के बाद असम में स्थिति शांतिपूर्ण
12:42 PM, 31 Aug

कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक- एनआरसी की अंतिम सूची जारी किए जाने के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं। हालांकि, मैं पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि कई वास्तविक भारतीय नागरिकों के नाम छूट गए हैं। मैं सरकार से विदेशी ट्रिब्यूनल के गठन की समीक्षा करने की अपील करता हूं
11:33 AM, 31 Aug

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में भी एनआरसी की उठाई मांग
11:32 AM, 31 Aug

एनआरसी की अंतिम सूची आने के बाद कांग्रेस ने बुलाई बैठक
11:32 AM, 31 Aug

नाम चेक करने के लिए एनआरसी सेवा केंद्र पर लगी भीड़
10:47 AM, 31 Aug

जो लोग इससे संतुष्ट नहीं है, वे फॉरनर्स ट्रिब्यूनल के आगे अपील दाखिल कर सकते हैं
10:26 AM, 31 Aug

असम एनआरसी की अंतिम लिस्ट जारी, 19,06,657 लोग सूची से बाहर
10:24 AM, 31 Aug

एनआरसी के स्टेट कॉर्डिनेटर प्रतीक हजेला ने बताया कि 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार लोगों को एनआरसी की फाइनल लिस्ट में जगह मिली
10:20 AM, 31 Aug

असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी, एनआरसी की वेबसाइट (www.nrcassam.nic.in) पर इस लिस्ट के सभी नाम चेक किए जा सकते हैं
10:14 AM, 31 Aug

जिन लोगों का नाम लिस्ट में शामिल नहीं होगा, वे फॉर्नर ट्रिब्यूनल में 120 दिनों के भीतर अप्लाई कर सकते हैं
9:33 AM, 31 Aug

कुछ देर में जारी होगी असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट, कई इलाकों में धारा 144
8:38 AM, 31 Aug

बीजेपी-कांग्रेस ने इस मद्देनजर ऐसे लोगों की सहायता करने का प्लान बनाया है जिनका नाम नागरिकता रजिस्टर में नहीं हैं
8:38 AM, 31 Aug

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की लोगों से अपील- किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं, सभी का ख्याल रखने के लिए सरकार मौजूद
8:37 AM, 31 Aug

गुवाहाटी और बांग्लादेश के सीमावर्ती जिलों में धारा 144 लगा दी गई है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
8:37 AM, 31 Aug

लिस्ट जारी होने से पहले, केंद्र सरकार ने राज्य में इसके लिए 20 हजार से ज्यादा अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया
8:37 AM, 31 Aug

किसी को भी डिटेंशन सेंटर में नहीं रखा जाएगा

सरकार ने कहा है कि एनआरसी की अंतिम लिस्ट में नाम नहीं होने पर किसी को भी डिटेंशन सेंटर में नहीं रखा जाएगा
8:36 AM, 31 Aug

सरकार का कहना है कि एनआरसी से बाहर होने वाले लोगों के मामले की सुनवाई के लिए 1000 ट्राइब्यूनल बनाए जाएंगे, इनमें से 100 वर्तमान में बन चुके चुके हैं और 200 सितंबर के पहले हफ्ते में तैयार हो जाएंगे
8:35 AM, 31 Aug

फॉरेनर्स ट्राइब्यूनल में अपील कर सकेंगे

जिनका नाम लिस्ट में नहीं होगा, ऐसे लोग फॉरेनर्स ट्राइब्यूनल में अपील कर सकेंगे। केंद्र ने अपील करने की सीमा को बढ़ाकर 60 से 120 दिन कर दिया है
8:32 AM, 31 Aug

सरकार ने दिया आश्वासन

सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि एनआरसी में नाम न होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं। लिस्ट में नाम ना होने पर उनको आखिरी कानूनी विकल्प तक विदेशी घोषित नहीं किया जाएगा
8:31 AM, 31 Aug

ये वो लोग हैं, जिनका नाम पिछले साल जारी की गई एनआरसी की पहली सूची में शामिल नहीं था
8:31 AM, 31 Aug

असम के लोग इंटरनेट के जरिए रजिस्टर में अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा लोग जन सुविधा केंद्रों की मदद से लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। इस लिस्ट को लेकर असम के 41 लाख लोगों की सांसें अटकी हुई है
8:31 AM, 31 Aug

एनआरसी की लिस्ट में नाम होने की स्थिति में उनका क्या होगा ये सोचकर लोग परेशान हो रहे हैं
8:30 AM, 31 Aug

इस लिस्ट में नाम न होने की आशंका के चलते 41 लाख लोगों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। लोगों की चिंता बढ़ गई है
8:30 AM, 31 Aug

31 अगस्त, शनिवार को सुबह 10 बजे एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी

Comments
English summary
Assam NRC final list National Register of Citizens 41 lakh people live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X