क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Assam election:अमित शाह ने अजमल को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- ब्लैक माउंटेन.....

Google Oneindia News

गुवाहाटी: असम में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों ने बुधवार को असम में चुनावी रैलियां की हैं। इस दौरान शाह ने बदरुद्दीन अजमल के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल को असम आने वाला पर्यटक तो कहा ही है साथ ही बोला है कि बदरुद्दीन अजमल कभी भी असम की पहचान नहीं हो सकते। उन्होंने कहा है कि असम की पहचान कोई हो सकता है तो वो भूपेन हजारिका, उपेंद्र नाथ और शंकर देव हो सकते हैं। इस दौरान उन्होंने असम के लोगों से यह वादा भी दोहराया है कि बीजेपी की सरकार बनने पर वो अगले 5 वर्षों में प्रदेश को बाढ़ मुक्त बनाएंगे।

Recommended Video

Assam Election 2021 : Amit Shah बोले - हमने राज्य को Terrorism मुक्त किया | वनइंडिया हिंदी
Assam election 2021:Taking a dig at Rahul, Amit Shah has said that Black Mountain Badruddin Ajmal can never be identity of Assam

'ब्लैक माउंटेन अजमल कभी भी असम की पहचान नहीं हो सकता'
गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को असम के चिरांग और कामरूप में चुनाव सभाएं की हैं। चिरांग की रैली में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर सियासी प्रहार किए हैं। शाह ने कहा है कि, 'आजकर राहुल बाबा असम में टूरिस्ट बनकर आए हुए हैं। वो कहते हैं कि बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान हैं। आप मुझे बताइए कि असम की पहचान अजमल है या भूपेन हजारिका, उपेंद्र नाथ और शंकर देव हैं। ब्लैक माउंटेन अजमल कभी भी असम की पहचान नहीं हो सकता।'

5 साल में असम को बाढ़ मुक्त बनाएंगे- अमित शाह
उन्होंने कहा कि विकसित असम के लिए इसका बाढ़ मुक्त होना बहुत ही जरूरी है। वो बोले- 'हमारे संकल्प पत्र में हमने अगले 5 वर्षों में असम को बाढ़-मुक्त बनाने का वादा किया है।' यही नहीं उन्होंने कहा है कि 'मैं यहां आपसे यह वादा करने आया हूं कि भारत सरकार शांतिपूर्ण असम के लिए 2022 से पहले बोडो समझौते के हर एक वादे को लागू करेगी।'

मुसलमानों को भी दिया बड़ा भरोसा
वहीं कामरूप की रैली में उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'कांग्रेस चाहती है कि लोग बोडो-गैर बोडो, असमी-बंगाली, हिंदू-मुस्लिम, अपर असम-लोअर असम और आदिवासी-गैर-आदिवासी के नाम पर लड़ें। नरेंद्र मोदी जी का नारा है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास।' उन्होंने यह भी कहा कि 'जब हम घर में पीने का पानी पहुंचाएंगे तो यह पानी मुसलमानों के घरों में भी पहुंचेगा। जब हम सबको घर देंगे तो वह अल्पसंख्यकों को भी मिलेगा। अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और बोडो को भी 10,000 रुपये मिलेंगे, जो असम सरकार किसानों को देगी।'

असम में तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव 6 अप्रैल को होना है। पहले चरण के लिए 27 मार्च को ही वोटिंग हो चुकी है और दूसरे फेज की वोटिंग गुरुवार को होनी है। असम की सभी 126 सीटों के लिए 2 मई को चुनाव नतीजे आएंगे।

इसे भी पढ़ें-बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा-CAA कानून नहीं, असम पर आक्रमण हैइसे भी पढ़ें-बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा-CAA कानून नहीं, असम पर आक्रमण है

English summary
ssam election 2021:Taking a dig at Rahul Gandhi, Amit Shah has said that Black Mountain Badruddin Ajmal can never be identity of Assam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X