Alia Kashyap birthday: अनुराग कश्यप ने बेटी आलिया के जन्मदिन पर शेयर की खास Photo
नई दिल्ली। Alia Kashyap 20th birthday: बॉलीवुड के मशहूर और चर्चित फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) आज अपनी बेटी आलिया कश्यप (Alia Kashyap) का 20वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली आलिया कश्यप का आज बर्थडे है। बता दें कि आज ही के दिन यानी 9 जनवरी को बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan 56th Birthday,) भी अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं। फराह खान का जन्म 9 जनवरी, 1965 को मुंबई में हुआ था।

अनुराग ने बेटी आलिया के साथ पोस्ट की थ्रोबैक फोटो
बता दें कि बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, शायद उन्हीं से आलिया को भी यह आदत विरासत में मिली है। आलिया के जन्मदिन के मौके पर अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो (पुरानी तस्वीर) पोस्ट की जो अब वायरल हो गई है। इस फोटो में अनुराग अपनी बेटी आलिया (Anurag Kashyap daughter Alia Kashyap) संग नजर आ रहे हैं, दोनों किसी पार्क में बैठे हुए हैं। वायरल हो रही फोटो में आलिया काफी छोटी नजर आ रही हैं, वह अपने पिता अनुराग का हाथ पकड़े बैठी हैं।

अनुराग कश्यप ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
पोस्ट के साथ अनुराग कश्यप ने बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। अनुराग ने लिखा, 'हैप्पी 20th मेरा बच्चा आलिया कश्यप।' अपने पिता अनुराग के पोस्ट पर आलिया ने भी कमेंटबॉक्स में प्रतिक्रिया दी है। आलिया ने कमेंट में हार्ट इमोजी पोस्ट किया है। बता दें कि आलिया कश्यप, अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं। अनुराग ने साल 2003 में आरती से शादी की और 2009 में उनका तलाक हो गया।

अनुराग की पहली पत्नी की बेटी हैं आलिया
बाद में अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से साल 2011 में शादी की लेकिन उनके साथ भी रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। उन्होंने 2015 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला करते हुए तलाक ले लिया था। वर्तमान में अनुराग कश्यप शुभ्रा शेट्टी को डेट कर रहे हैं। उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर कई बार अनुराग कश्यप सुर्खियों में भी रहे। बता दें कि अनुराग की गर्लफ्रेंड शुभ्रा शेट्टी उनकी बेटी आलिया से कुछ साल ही बड़ी हैं।