क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उसैन बोल्‍ट से भी तेज दौड़ा ये युवक, आनंद महिंद्रा बोले- इसके हाथ में गोल्‍ड मेडल देखना चाहता हूं

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कर्नाटक के कंबाला फेस्‍टिबल के दौरान भैंसों की रेस में श्रीनिवास गौड़ा ने 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर दूरी ( इसका मतलब 100 मीटर की दूरी सिर्फ और सिर्फ 9.55 सेकंड में) तय की। ऐसा कर वह कर्नाटक के पारंपरिक खेल में इतिहास के सबसे तेज धावक बन गए हैं। उन्होंने इस रेस का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। चारों तरफ श्रीनिवास के ही चर्चे हैं। दावा किया जा रहा है कि उन्‍होंने दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। श्रीनिवास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है, जिसके बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने श्रीनिवास को ट्रायल के लिए बुलाने का फैसला किया है।

आनंद महिंद्रा ने की है ये अपील

आनंद महिंद्रा ने की है ये अपील

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक बार इस खिलाड़ी के शरीर को देखिए यह एथलेटिक्स में काफी कुछ कर सकता है। अब या तो खेल मंत्री किरेन रिजिजू उन्हें ट्रेनिंग दें या हम कंबाला जॉकी को ओलिंपिक में शामिल करें, जो भी हो हम श्रीनिवासन के लिए गोल्ड मेडल चाहते हैं।'

क्‍या बोले खेल मंत्री किरण रिजिजू

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया है और श्रीनिवास को ट्रायल के लिए बुलाए जाने की बात कही है। रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'मैं SAI कोचों के द्वारा कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को ट्रायल के लिए बुलाऊंगा, एथलेटिक्स में ओलंपिक के मानकों के बारे में लोगों में ज्ञान की कमी है, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भारत की कोई भी प्रतिभा छूट ना जाए।

सोमवार को होगा ट्रायल, भेज दिया गया है श्रीनिवास को रेल टिकट

रिजिजू ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि SAI ने श्रीनिवास से बात की है। उनका रेल टिकट भी करा दिया गया है। सोमवार को उनका SAI सेंटर पर ट्रायल किया जाएगा। रिजिजू ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार हर तरह से खिलाड़ियों के लिए काम करना चाहती है।

Recommended Video

Srinivas Gowda The Indian buffalo racer compared to Usain Bolt | वनइंडिया हिंदी
मध्‍य प्रदेश के रामेश्‍वर गुर्जर का भी वीडियो हुआ था वायरल, ट्रायल में हो गया था फेल

मध्‍य प्रदेश के रामेश्‍वर गुर्जर का भी वीडियो हुआ था वायरल, ट्रायल में हो गया था फेल

100 मीटर की दौड़ 11 सेकेंड पूरी करने का वीडियो साल 2019 में वायरल होने के बाद रातोंरात स्टार बना मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी का रामेश्वर गुर्जर भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हुई ट्रायल में फेल हो गया था। छह धावकों के साथ दौड़ा रामेश्वर आखिरी नंबर पर रहा था। उसने ये दौड़ 12.90 सेकंड में पूरी की थी।

Read Also- कैब में बैठी युवती, मिरर में उसे घूरते हुए मास्‍टबेट करने लगा ड्राइवर, फिर...Read Also- कैब में बैठी युवती, मिरर में उसे घूरते हुए मास्‍टबेट करने लगा ड्राइवर, फिर...

आप भी देख लीजिए श्रीनिवास का VIDEO

दौड़ जीतने के बाद श्रीनिवास ने कहा कि पारंपरिक खेल में रिकॉर्ड बनाकर मुझे काफी तारीफ मिल रही है। मुझे कंबाला पसंद है। इसका श्रेय मेरे दोनों भैंसों को जाता है। वे बहुत तेज दौड़े और मैं उनके पीछे-पीछे लगातार दौड़ता रहा।

उसैन बोल्‍ट का रिकॉर्ड

उसैन बोल्‍ट का रिकॉर्ड

जमैका के रहने वाले उसैन बोल्ट को दुनिया का सबसे तेज एथलीट माना जाता है। बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 4*100 रिले दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है। बोल्ट ने 11 बार दौड़ में विश्व चैंपियन होने का रिकॉर्ड बनाया है। जमैका के रहने वाले उसैन बोल्ट को दुनिया का सबसे तेज एथलीट माना जाता है। बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 4*100 रिले दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है. बोल्ट ने 11 बार दौड़ में विश्व चैंपियन होने का रिकॉर्ड बनाया है।

Read Also- क्‍लिनिक में नर्स के साथ संबंध बना रहा था कर्नल, जवानों ने पोस्ट कर दी VIDEO क्लिप, अब सेना लेगी एक्‍शनRead Also- क्‍लिनिक में नर्स के साथ संबंध बना रहा था कर्नल, जवानों ने पोस्ट कर दी VIDEO क्लिप, अब सेना लेगी एक्‍शन

क्या है कंबाला रेस?

क्या है कंबाला रेस?

कंबाला रेस या बफेलो रेस कर्नाटक का पारंपरिक खेल है। मंगलौर और उडूपी में यह काफी प्रचलित है। कई गांवों में इस खेल का आयोजन होता है। इस दौरान कीचड़ वाले इलाके में युवा जॉकी दो भैंसों के साथ दौड़ लगाते हैं। जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने कुछ साल पहले कंबाला के खिलाफ मोर्चा खोला था। उनका आरोप था कि जॉकी बल प्रयोग कर तेज दौड़ने के लिए भैंसों को मजबूर करता है। इसके बाद पारंपरिक खेल पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अगुआई में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस खेल को जारी रखने के लिए बिल पारित कराया था।

प्रियंका और निक के परिवार में जल्द गूंजेंगी किलकारी लेकिन पीसी नहीं है प्रेग्नेंटप्रियंका और निक के परिवार में जल्द गूंजेंगी किलकारी लेकिन पीसी नहीं है प्रेग्नेंट

Comments
English summary
A construction worker from Karnataka is the latest topic of Twitter chatter as he is now being compared to the Olympic gold medallist sprinter Usain Bolt. Srinivasa Gowda has left many impressed, including business tycoon Anand Mahindra and Sports Minister Kiren Rijiju.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X