
KBC 13: अमिताभ बच्चन ने पूछा-केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन का 7वां सवाल, क्या आपको पता है जवाब?
मुंबई, 17 मई। मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 13वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन 10 मई से प्रारंभ है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन लगातार दर्शकों से वीडियो के जरिए सवाल पूछ रहे हैं। रविवार को भी उन्होंने दिलचस्प अंदाज में रजिस्ट्रेशन का 7वां सवाल पूछा। सोनी टीवी ने अपने सोशल अकाउंट पर अमिताभ बच्चन का वीडियो शेयर किया है। शो के रजिस्ट्रेशन का 7वां सवाल देवभूमि यानी की उत्तराखंड से जुड़ा हुआ है।

क्या है 7वां सवाल?
इनमें से किस राज्य में लगातार 'रावत' उपनाम वाले तीन मुख्यमंत्रियों ने कार्यभार संभाला है?
- A. उत्तराखंड
- B. हरियाणा
- C. हिमाचल प्रदेश
- D. झारखंड
इस सवाल का सही जवाब है- ऑप्शन A यानी कि उत्तराखंड।
यह पढ़ें:Covid 19: अमिताभ के दान पर भड़का अल्पसंख्यक आयोग, कहा-'ये मदद नहीं जहर है '

प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषा में पूछे जा रहे हैं
Which of these states have had three successive Chief ministers with the same surname, Rawat?
- A Uttarakhand
- B Haryana
- C Himachal Pradesh
- D Jharkand
The correct answer is option A-( Uttarakhand)

509093 पर करें SMS
आप इस सवाल का जवाब Sonyliv वेबसाइट या ऐप या SMS के जरिए दे सकते हैं। कंटेस्टेंट आज रात 9 बजे तक सवाल का जवाब दे सकते हैं। SMS से जवाब देने के लिए आपको पहले मोबाइल पर KBC टाइप करना होगा और उसके बाद स्पेस देकर सही ऑप्शन बताना होगा और फिर 509093 पर SMS करना होगा।

केवल तीन शब्दों का अंतर है...
केबीसी 13 के प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि 'आपके सपने और आपके बीच केवल तीन शब्दों का अंतर है और वो तीन शब्द हैं कोशिश।' यकीन मानिए हर बार की तरह इस बार भी शो के प्रोमो ने लोगों के दिल पर दस्तक दे दी है।
'सेटबैक का जवाब कमबैक से दो'
पिछली बार के शो की थीम थी 'सेटबैक का जवाब कमबैक से दो' और शो की सबसे खास बात ये थी कि इस शो में चार महिलाओं ने एक करोड़ रु जीते थे। इन चारों के नाम थे नाजिया नसीम, मोहिता शर्मा, अनूपा दास और डॉक्टर नेहा शाह। शो को कोरोना गाइडलाइन के तहत प्रसारित किया गया था। शो में लाइव आडियंस नहीं थे।