अलर्ट! आतंकी संगठन SFJ संसद पर फहरा सकता है खालिस्तानी झंडा, वीडियो के जरिए किसानों से की अपील
नई दिल्ली, 29 नवंबर: दिल्ली पुलिस और अन्य इंटेलिजेंस एजेंसियों ने हाल ही में अलर्ट जारी कर कहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संसद भवन का घेराव कर उसपर खालिस्तानी झंडा फहरा सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिख फॉर जस्टिस के आतंकवादी गुरुपत्वंत सिंह पन्नू ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के जरिए कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों से अपील की गई है की वह 29 नवंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद का घेराव करें और खालिस्तानी झंडा फहराएं।

झंडा फहराने वाले को सवा लाख अमेरिकी डॉलर का ईनाम का भी ऐलान
गुरुपत्वंत
सिंह
पन्नू
ने
वीडियो
में
ये
भी
कहा
है
की
संसद
भवन
पर
खालिस्तान
का
झंडा
फहराने
वाले
को
सवा
लाख
अमेरिकी
डॉलर
का
ईनाम
दिया
जाएगा।
खुफिया
विभाग
ने
दिल्ली
पुलिस
समेत
तमाम
एजेंसियों
को
अलर्ट
पर
रहने
को
कहा
है।
साथ
ही
साथ
संसद
भवन
के
आस
पास
सुरक्षा
के
पुख्ता
इंतजाम
करने
को
कहा
गया
है।
बता दें, इसी प्रतिबंधित संगठन ने साल की शुरुआत में दिल्ली की समीओं पर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों को भड़काने के लिए एक ऐलान किया था। इसमें कहा गया था कि जो कोई भी गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर खालिस्तानी झंडा फहराएगा उसे ढाई लाख अमेरिकी डॉलर ईनाम में दिए जाएंगे। सिख फॉर जस्टिस के घोषित आतंकवादी पन्नू ने एक वीडियो में इस इनाम का ऐलान किया था। सिख फॉर जस्टिस समेत दूसरे खालिस्तानी संगठन और उनसे जुड़े एनजीओ की फंडिंग एनआईए की राडार पर हैं। हाल ही में एनआईए की टीम इन्हीं संगठनों पर नकेल कसने के लिए कनाडा पहुंची थी। ये टीम आईजी स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में कनाडा गई थी।