क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जहरीली शराब मामले में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जिस तरह से जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई उसपर आप राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि इस पूरी घटना में सरकार मिली हुई है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि विपक्ष लगातार सरकार को इश तरह की गतिविधियों के बारे में बता रहा था, लेकिन इन लोगों ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि ये लोग खुद भी इसमे शामिल हैं।

akhilesh

सरकार की मिलीभगत

अखिलेश ने कहा कि इस तरह के काम सरकार की अनुमति के बिना नहीं हो सकते हैं।योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सच यह है कि बिना सरकार की इजाजत के इस तरह के काम नहीं चल सकते हैं। सरकार को यह बात स्वीकार कर लेनी चाहिए कि वह राज्य को चला नहीं पा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से मरने वालों के बारे में बयान देते हुए कहा था कि इस घटना के पीछे समाजवादी पार्टी का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा था कि इससे पहले भी सपा के नेताओं का नाम इस तरह की घटनाओं में सामने आ चुका है, लिहाजा इस बात से इनकार नहीं किया सकता है कि सपा के नेताओं का इसमे हाथ है।

77 लोग मरे

आपको बता दें कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 77 पहुंच गई है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को 175 लोगों को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से मरने वालों की यह सबसे बड़ी घटना है। इस मामले में पुलिस लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने अबतक कुल 92697 लीटर अवैध शराब जब्त कर ली है और 297 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

गुरुवार को सामने आया मामला

जहरीली शराब पीने से मरने का सबसे पहला मामला गुरुवार को सामने आया था। जबकि शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 37 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई, वहीं कुशीनगर में 11 और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो गई । बलरामपुर और उत्तराखंड के जिलों में भी लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है।

इसे भी पढ़ें- जहरीली शराब से यूपी-उत्तारखंड में 70 से ज्यादा की मौत, CM योगी को षड़यंत्र की बू

English summary
Akhilesh Yadav alleges Yogi Adityananth government involvement in illicit liquor case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X