क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Air India:पेशाब कांड में कैप्टन और क्रू को बलि का बकरा मत बनाओ- एयरलाइंस पर फूटा गुस्सा

एयर इंडिया के विमान में हुए पेशाब कांड को लेकर क्रू और पायलट पर हुई कार्रवाई का, कई मौजूदा और पूर्व पालयटों ने विरोध किया है। उनका कहना है मैनेजमेंट अपनी गलती छिपाने के लिए उन्हें बलि का बकरा बना रहा है।

Google Oneindia News

air-india-do-not-make-captain-and-crew-a-scapegoat-in-pee-incident-veteran-pilots

एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री पर नशे में धुत शंकर मिश्रा नाम के एक यात्री द्वारा पेशाब किए जाने के मामले में क्रू और पायलट पर हुई कार्रवाई का जोरदार विरोध शुरू हो गया है। पायलटों और पूर्व पायलटों के एक समूह ने विमान कंपनी पर अपनी कमियां छिपाने के लिए उन्हें बलि का बकरा बनाए जाने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि एयरलाइंस को पहले दिन से यदि घटना की जानकारी थी तो उन्होंने इसपर तभी कार्रवाई क्यों नहीं की। इनके मुताबिक जब मीडिया में नकारात्मक छवि बनी है तो विमान के पायलट और क्रू पर दोष मढ़ा जा रहा है, जबकि मैनेजमेंट पूरी घटना से वाकिफ था।

Recommended Video

Shankar Mishra को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Air India की फ्लाइट में की थी बदसलूकी | वनइंडिया हिंदी

क्रू और पायलट पर हुई कार्रवाई का विरोध

क्रू और पायलट पर हुई कार्रवाई का विरोध

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया के न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आने वाली जिस प्लाइट में एक पैसेंजर ने बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था, उसके कैप्टन और चार क्रू मेंबरों पर हुई कार्रवाई की मौजूदा और रिटायर्ड पायलटों ने जोरदार आलोचना की है। शनिवार को एयर इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विलसन ने एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि चार केबिन क्रू और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और जांच पूरी होने तक उन्हें डी-रोस्टर कर दिया गया है। मतलब, जांच पूरी तरह वह विमान नहीं उड़ा सकेंगे। हालांकि, अपने बयान में विलसन ने पांचों पर हुई कार्रवाई का कारण नहीं दिया था।

केबिन क्रू और पायलट ने दी थी रिपोर्ट- सूत्र

केबिन क्रू और पायलट ने दी थी रिपोर्ट- सूत्र

उनके बयान से पता चलता है कि एयरलाइंस को 26 नवंबर को हुई घटना के एक दिन बाद ही इसके बारे में जानकारी थी। क्योंकि, उन्होंने बयान में लिखा, '27 नवंबर को शिकायत मिलने के बाद एयर इंडिया ने पावती स्वीकार की और 30 नवंबर को प्रभावित पैसेंजर के परिवार के साथ पत्राचार शुरू कर दिया।' उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि शिकायत क्रू और कैप्टन की ओर से प्राप्त हुई या किसी और के द्वारा। वैसे एयर इंडिया सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि जब फ्लाइट नंबर AI102 दिल्ली में उतरा तो केबिन क्रू इंचार्ज ने जो कुछ हुआ था, उसकी एक विस्तृत रिपोर्ट लिखी और उसपर कैप्टन ने काउंटर-साइन किया था।

'अब क्रू और पायलट पर कार्रवाई अनुचित और हास्यास्पद'

'अब क्रू और पायलट पर कार्रवाई अनुचित और हास्यास्पद'

पुराने इंडियन एयरलाइंस के पूर्व पायलट और फ्लाइट सेफ्टी एंड ट्रेनिंग के पूर्व डायरेक्टर कैप्टन एसएस पानेसर ने कहा है, 'निर्धारित प्रक्रिया के तहत, हर फ्लाइट के बाद फ्लाइट के दौरान जो कुछ भी हुआ, केबिन क्रू इंचार्ज उसपर एक रिपोर्ट भरता है। कैप्टन इसे पढ़ता है और उसपर काउंटर-साइन करता है।' पानेसर ने सवाल उठाया है कि 'अगर केबिन-क्रू डिपार्टमेंट और एयर इंडिया ने नहीं पढ़ा या रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो अब कैप्टन पर आरोप कैसे लगा सकते हैं? कैप्टन को डी-रोस्टर करना और कारण बताओ नोटिस थमाना पूर्व तरह से अनुचित और हास्यास्पद है।'

'एयर इंडिया अपनी गलत छिपाने के लिए बना रहा बलि का बकरा'

'एयर इंडिया अपनी गलत छिपाने के लिए बना रहा बलि का बकरा'

उनका सीधा आरोप है कि अपनी शर्मिंदगी मिटाने और गलती छिपाने के लिए एयर इंडिया क्रू के सदस्यों और कैप्टन को बलि का बकरा बना रहा है। उनके मुताबिक, 'डायरेक्टर इन फ्लाइट सर्विसेज और संगठन के अन्य बड़े अधिकारी जो रिपोर्ट पर बैठे रहे या आरोपी और पीड़ित के बीच डील कराने की कोशिश की, असल में उन्हें सजा मिलनी चाहिए।' क्रू और कैप्टन के समर्थन में उतरने वाले पायलट समुदाय का कहना है कि अगर उनके खिलाफ किसी कार्यवाई की आवश्यकता थी, तो यह 27 नवंबर को होती या फिर घटना के तुरंत बाद। इनका साफ आरोप है कि क्रू को डी-रोस्टर करना निश्चित तौर पर दोषी को बचाने का प्रयास है।

इसे भी पढ़ें- Air India urination:'पायलट आराम कर रहे थे', इस वजह से महिला को नहीं मिली अलग सीट- सहयात्रीइसे भी पढ़ें- Air India urination:'पायलट आराम कर रहे थे', इस वजह से महिला को नहीं मिली अलग सीट- सहयात्री

यह प्रोफेशनल लिंचिंग है- एयर फोर्स के दिग्गज

यह प्रोफेशनल लिंचिंग है- एयर फोर्स के दिग्गज

एयर फोर्स के दिग्गज कैप्टन अजय अहलावत ने कहा, 'लैंडिंग के बाद क्रू ने लिखित रिपोर्ट के माध्यम से मैनेजमेंट को घटना की जानकारी दी। अगर रिपोर्ट स्पष्ट नहीं थी तो मैनेजमेंट और ज्यादा जानकारी मांग सकता था। जबकि, एयरलाइन ने तो संबंधित पैसेंजर से बातचीत करके मामले को दबाने की कोशिश की।' एक नॉन-शेड्यूल ऑपरेटर के साथ मौजूदा समय में चीफ फ्लाइट सेफ्टी के तौर पर जुड़े कैप्टन अहलावत का कहना है, 'जब मामला मीडिया में उछला और लगा कि यह नकारात्मक जा रहा है, तो एयरलाइन ने अब खुद गलती कबूल करने के बजाय क्रू पर दोष मढ़ने की कोशिश की है। यह एक पेंडुलम की तरह है, जो इनैक्शन से ओवररिएक्शन में तब्दील हो जाता है। आरोपी यात्री की हरकत शर्मनाक और घिनौनी थी, वह कड़ी सजा का पात्र है। लेकिन, कार्रवाई नहीं होने के लिए एयरलाइन का पायलटों को दोष देना, प्रोफेशनल लिंचिंग है।'

Comments
English summary
Several former and current pilots have protested against the action taken on the crew and pilot by Air India for urinating on a female passenger. According to them it is like making a scapegoat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X