वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने चीन को दिया कड़ा संदेश, 'वो आक्रामक हुए तो हम भी हो सकते हैं'
Air Chief Marshal RKS Bhadauria on China: जोधपुर। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने चीन को कड़ा संदेश दिया है। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि अगर चीन आक्रामक हो सकता है तो हम भी आक्रामक हो सकते हैं। वायुसेना प्रमुख ने एलएसी पर चीनी एयरफोर्स की आक्रामकता के सवाल पर ये बाते कहीं।

जोधपुर में बोलते हुए एयरचीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि वायुसेना 114 मल्टीरोल फाइटर की खरीद करने की योजना है जिसमें राफेल एक गंभीर दावेदार है। उन्होंने भारत के स्वेदशी विमान पर भी चर्चा की और कहा कि हमने डीआरडीओ के साथ मिलकर पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। हमारी कोशिश इस प्रोजेक्ट में छठी पीढ़ी के विमानों के निर्माण को भी शामिल करने पर होगी लेकिन अभी वर्तमान में हमारी प्रमुखता पांचवीं पीढ़ी के उन्नत विमान तैयार करना है।
भदौरिया ने बताया कि भारत फ्रांस से अभी तक 8 राफेल विमान प्राप्त कर चुका है। जब वायुसेना प्रमुख ये बातें बोल रहे थे उस दौरान उनके बगल में ही फ्रांस के राजदूत इमैन्युल लेनैन भी मौजूद थे।
हिंद महासागर में Chinese Survey Ships: जमीन पर मात खाने के बाद पानी में चीन की चाल