क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीपीई किट उतारकर डॉ. सोहिल ने शेयर की तस्वीर, हालत देखकर लोगों ने कहा- आप पर गर्व है सर!

कोरोना मरीजों की सेवा में लगे एक डॉक्टर ने हाल ही में पीपीई किट उतार कर अपनी एक तस्वीर साझा की है। जिसने भी इस तस्वीर को देखा उससे डॉक्टर को सैल्यूट किए बिना नहीं रहा गया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। देश में कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है। भारत ने पहले भी कई आपदाएं देखी हैं, लेकिन ऐसी त्रासदी भारत ने पहली बार देखी है, लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और यह संख्या दिन-ब-दिन भड़ती ही जा रही है। इस माहामारी के दौरा में ऐसे कई लोग हैं जो अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की मदद करने में दिन रात लगे हुए हैं। देश के डॉक्टर इसमें अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। कोरोना मरीजों की सेवा में लगे एक डॉक्टर ने हाल ही में पीपीई किट उतार कर अपनी एक तस्वीर साझा की है। जिसने भी इस तस्वीर को देखा उससे डॉक्टर को सैल्यूट किए बिना नहीं रहा गया।

Dr. Sohil

तस्वीर में डॉक्टर साहब पसीने में पूरी तरह तर-बतर नजर आ रहे हैं। दरअस्ल कोरोना मरीजों की देखभाल करने के दौरान कोरोना से खुद को बचाने के लिए पीपीई किट पहनी जाती है, जिसमें बिल्कुल भी हवा नहीं जाती। इस भारी गर्मी में पीपीई किट पहना अपने आप में कितना चुनौती भरा होगा आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते। कई डॉक्टर 24-24 घंटे लगातार इस किट को पहनकर कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं।

यह तस्वीर डॉक्टर सोहिल ने बुधवार को अपने ट्विटर पर शेयर की। शेयर होते ही यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई। डॉ. सोहिल ने दो तस्वीरें साझा की हैं एक तस्वीर पीपीई किट पहने हुए है जबकि दूसरी पीपीई किट उतारने के बाद की है।

यह भी पढ़ें: देश के जाने माने कवि कुंवर बेचैन का कोरोना से निधन, कुमार विश्वास ने Twitter पर दी जानकारी

एक अन्य ट्वीट के जरिये डॉ. सोहिल ने लिखा, 'सभी डॉक्टरों की ओर से मैं कहना चाहूंगा कि हम अपने परिवार से दूर रहकर खूब मेहनत कर रहे हैं...कभी कभार पॉजिटिव मरीज से सिर्फ एक कदम, तो कभी गंभीर रूप से बीमार बुजुर्गों से एक इंच दूर होते हैं। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि कृपया टीकाकरण के लिए जाएं...सिर्फ यही एक समाधान है! सुरक्षित रहें।' डॉ. सोहिल की इस तस्वीर पर लाखों कमेंट आ चुके हैं। लोग ह्रदय से उनका धन्यवाद दे रहे हैं।

Comments
English summary
After removing the PPE kit, Dr. Sohil shared the picture, people said proud of you sir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X