क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जज्बा हो तो ऐसा: 48 घंटे बाद भी जिंदा है बोरवेल में गिरा 11 साल का बच्चा, खुद पानी निकाल, कर रहा है अपनी मदद

जज्बा हो तो ऐसा: 48 घंटे बाद भी जिंदा है बोरवेल में गिरा 11 साल का बच्चा, रेस्क्यू टीम को खुद निकाल कर दे रहा है पानी

Google Oneindia News

रायपुर, 12 जून: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार को 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 11 साल के बच्चा राहुल 48 घंटे बाद भी जिंदा है। सोशल मीडिया पर लोग इस बच्चे के जज्बे और हिम्मत की दाद दे रहे हैं। पीड़ित को निकालने के लिए रविवार (12 जून) को लगातार तीसरे दिन बचाव अभियान जारी है। रोबोट की टीम बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बच्चा खुद अंदर से बाल्टी में पानी डालकर दे रहा है।

रोबोट की भी मदद से निकाला जा रहा है बच्चा

रोबोट की भी मदद से निकाला जा रहा है बच्चा

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हम राहुल को बचाने के लिए रोबोट की भी मदद लाने का प्रयास कर रहे हैं। सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम बघेल ने कहा है कि सूरत के महेश अहीर ने अपने इनोवेशन बोरवेल रेसक्यू रोबेट की विशेषता को लेकर इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की पेशकश की है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात की रोबोटिक्स टीम भी मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू करने में जुट गई है।

जल्द बोरवेल से बाहर आ जाएगा राहुल

जल्द बोरवेल से बाहर आ जाएगा राहुल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 11 जून को देर रात अपने किए ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें राहुल अंदर से पानी निकाल कर बाल्टी में देते हुए दिख रहा है। इस वीडियो को शेयर कर भूपेश बघेल ने लिखा, '' कल शाम से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी 5 से 6 घंटे का वक्त हमें राहुल तक पहुंचने में लग सकता है। बच्चे को केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे। हम सब उसकी कुशलता की प्रार्थना करते हैं।''

लगाई गई 'रेस्क्यू रोबोट' मशीन

लगाई गई 'रेस्क्यू रोबोट' मशीन

एएनआई की 12 जून की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात से रिमोट से संचालित बोरवेल 'रेस्क्यू रोबोट' मशीन लगाई गई है। सीएम भूपेश बघेल लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। मौके पर जांजगीर-चांपा में डीसी, एसपी, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें और अन्य मौजूद हैं। बच्चे तक पहुंचने के लिए 60-65 फीट बाद सुरंग खोदने का प्रयास किया जा रहा है।

बाल्टी से पानी निकालकर बच्चा खुद कर रहा है अपनी मदद

बाल्टी से पानी निकालकर बच्चा खुद कर रहा है अपनी मदद

असल में बोरवेल की दीवारों से अब पानी रिसने लगा है। लेकिन इसके बावजूद राहुल ने हिम्मत नहीं हारी है। रेस्क्यू टीम द्वारा ऊपर से भेजे जा रहे बाल्टी में बच्चा खुद पानी भरकर दे रहे हैं। रेस्क्यू टीम द्वारा भेजे गए कैमरे में बच्चे की हलचल साफ दिख रही है। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि राहुल बाल्टी में खुद पानी कैसे भरकर दे रहा है।

बच्चे को पाइप से दी जा रही है ऑक्सीजन

बच्चे को पाइप से दी जा रही है ऑक्सीजन

सरकार इस बात का पूरा ख्याल रख रही है कि बच्चे को अंदर ऑक्सीजन की कमी न हो...इसलिए सरकार पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति करा रही है। राहुल बोरवेल के अंदर पानी के जरिए ऑक्सीजन ले रहा है। मौके पर मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक राहुल की स्थिति अभी ठीक है। हालांकि 48 घंटे तक बोरवेल में रहने की वजह से राहुल थोड़ा कमजोर जरूर हो गया है लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी है।

बोरवेल में कैसे गिरा बच्चा

बोरवेल में कैसे गिरा बच्चा

रिपोर्ट के मुताबिक मालखरौदा विकासखंड के पिहरिद गांव में शुक्रवार (10 जून) को शाम को 11 वर्षीय राहुल साहू अपने घर के पीछे वाले खेत में खेल रहा था। खेलते वक्त ही खुले पड़े बोरवेल में वह गिर गया। जिसके बाद वह 80 फीट नीचे फंस गया है।

पिता ने खुदवाया था बोरवेल, उसी में गिरा बेटा

पिता ने खुदवाया था बोरवेल, उसी में गिरा बेटा

बच्चे के पिता लाला राम साहू ने कहा, मैंने घर के पीछे सब्जी उगवाने के लिए लगभग 80 फीट गहरा बोरवेल खुदवाया था। लेकिन जब बोरवेल से पानी नहीं आया तो उसे मैंने वैसे ही छोड़ दिया था। खेलते वक्त मेरा बेटा इसी खुले पड़े बोरवेल में गिर गया।

ये भी पढ़ें- 'चल भी नहीं पाती थी, जब नक्सलियों ने की पिता की हत्या', अब बेटी ने खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहासये भी पढ़ें- 'चल भी नहीं पाती थी, जब नक्सलियों ने की पिता की हत्या', अब बेटी ने खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास

Comments
English summary
After 48 hours alive 11 year old Chhattisgarh boy in borewell robotic team join soon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X