क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेटे सनी देओल के लिए धर्मेंद्र ने किया Tweet, लिखा-राजनीति बहुत घिनौनी हो चुकी है इसलिए....

Google Oneindia News

मुंबई। सोमवार को 'गदर' फेम सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया, सनी देओल इस बार भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, नामांकन फाइल करते वक्त सनी ने सिर पर पीले रंग की पगड़ी पहने हुई थी तो वहीं इस महत्वपूर्ण मौके पर उनके छोटे भाई और एक्टर बॉबी देओल पूरे वक्त उनके साथ नजर आए, जहां एक सनी देओल ने नामांकन दाखिल करके अपने राजनीतिक सफर में एक कदम आगे बढ़ाया है वहीं दूसरी ओर उनके पिता और ग्रेट एक्टर धर्मेंद्र ने Twitter पर अपने बेटे को वोट करने के लिए एक भावुक अपील की है।

राजनीति के घिनौनेपन से परेशान धर्मेंद्र

हिंदी सिनेमा के इस प्रख्यात अभिनेता ने Twitter पर लिखा है कि राजनीति इतनी घिनौनी हो चुकी है दोस्तों ... यहां A ...Z बन जाता है ....Z .... A हो जाता है....हम इसकी A B C नहीं जानते .....हां... भारत हमारी मां है ....मां के लिए हमआप का सहयोग मांगते हैं......हमारा साथ दो .....जीत यह आप की होगी ....मेरे पंजाब के भाई-बहनों की होगी ...भारत मां के एक खूबसूरत अंग गुरदासपुर की होगी।

यह पढ़ें: Pics: उर्मिला, करीना, कंगना समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट यह पढ़ें: Pics: उर्मिला, करीना, कंगना समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट

'राजनीति मुकद्दर में थी, हम चले आए'

इसके बाद धर्मेंद्र ने एक और ट्वीट किया है, उन्होंने उसमें अपने बेटे सनी देओल के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की है, ट्वीट में धर्मेंद्र ने लिखा है कि राजनीति मुकद्दर में थी, हम चले आए, अब बहुत सारे मेरे भाई-बहन भली बुरी बातें कहेंगे, उन सबकी बातें सिर माथे पर, एक बात मैं दावे के साथ कह देना चाहता हूं कि जो काम बीकानेर में 50 में नहीं हो सके थे, वे मैंने पांच साल में करवा लिए थे। कुल मिलाकर अप्रत्यक्ष रूप से धर्मेंद्र ने लोगों से अपने बेटे के पक्ष में वोट करने की अपील की है।

सनी ने किया नामांकन

सनी ने किया नामांकन

गौरतलब है कि नामांकन की प्रक्रिया से पहले सनी देओल स्वर्ण मंदिर पहुंचे और बाबा के दर पर मत्था टेक कर अपने राजनीति के नए सफर के लिए आशीर्वाद मांगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में सनी नीली शर्ट में बाबा साहब के दर पर मत्था टेकते नजर आए।

यह पढ़ें:पर्दे पर गदर' मचाकर लोगों को 'बेताब' करने वाले सनी देओल भाजपा में शामिल, जानिए उनका अब तक का सफरयह पढ़ें:पर्दे पर गदर' मचाकर लोगों को 'बेताब' करने वाले सनी देओल भाजपा में शामिल, जानिए उनका अब तक का सफर

बेटे के लिए धर्मेंद्र की अपील

फिलहाल धर्मेंद्र की अपील को बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं, लोगों ने धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए सनी देओल को चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं, देखना दिलचस्प होगा कि धर्मेंद्र की ये अपील उनके बेटे को वोट दिला पाती है या नहीं।

यह पढ़ें: मो. शमी की बीवी पहुंचीं ससुराल, आधी रात को पुलिस ने घर से निकाला तो योगी सरकार से लगाई मदद की गुहारयह पढ़ें: मो. शमी की बीवी पहुंचीं ससुराल, आधी रात को पुलिस ने घर से निकाला तो योगी सरकार से लगाई मदद की गुहार

Comments
English summary
Actor Dharmendra Emotional Appeal To The People Of Gurdaspur For Son Sunny Deol,see his tweets.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X