क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Results: दिल्ली की सभी दलित आरक्षित 12 सीटों पर फिर 'आप' ने जमाया कब्जा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने एक बार दिल्ली की सत्ता हासिल कर ली है। दिल्ली के चुनाव में दलित मतदाता काफी अहम माने जाते हैं। दिल्ली में लगभग 12 फीसदी दलित वोट हैं। इस हिसाब से दिल्ली में दलित उम्मीदवारों के लिए 12 सीटों को आरक्षित किया गया है। इन सभी सीटों पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने जीत हासिल की है। पार्टी ने 2015 में भी दलितों के लिए आरक्षित सभी सीटों पर आप उम्मीदवारों ने शानदार जीत दर्ज की थी।

Recommended Video

Delhi Election Results: Arvind Kejriwal के AAP में इन दलितों ने कमाल कर दिया | वनइंडिया हिंदी
सभी 12 उम्मीदवारों दर्ज की जीत

सभी 12 उम्मीदवारों दर्ज की जीत

आरक्षित बवाना सीट पर भाजपा नेता रविन्द्र कुमार एकमात्र दलित नेता थे जिन्होंने मतगणना के दौरान आप उम्मीदवार पर लीड बनाई थी। लेकिन आखिर में आप के जय भगवान ने जीत हासिल की। वहीं सुल्तान पुर माजरा - आप के मुकेश अहलावत ने बीजेपी के राम चंदर चावरिया को हराया। मंगोलपुरी से आप की राखी बिड़ला ने भाजपा के करम सिंह करमा को हराया। करोल बाग से आप के विश्वेश रवि ने बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया को हराया।

2015 में जीती थीं आप ने सभी सीटें

2015 में जीती थीं आप ने सभी सीटें

पटेल नगर से आप के राज कुमार आनंद ने बीजेपी के प्रवीण रत्न को हराया। मादीपुर से आप के गिरीश सोनी ने बीजेपी के कैलाश सांकला को हराया। देवली से आप के प्रकाश जारवाल ने भाजपा के अरविंद कुमार को हराया। अंबेडकरनगर से आप के अजय दत्त ने बीजेपी के खुशीराम चुनार को हराया। त्रिलोकपुरी से आप के रोहित कुमार ने बीजेपी के किरण को हराया। कोंडली से आप के कुलदीप कुमार ने बीजेपी के राज कुमार को हराया।

आप के वोट प्रतिशत में आई कमी

आप के वोट प्रतिशत में आई कमी

सीमापुरी से आप के राजेंद्र पाल गौतम ने लोजपा के संत लाल को हराया। गोकलपुर से आप के सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी के रणजीत सिंह को हराया। आप 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीटें जीत चुकी है और 8 सीटों पर आगे चल रही है। 2015 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में आप ने 67 सीट जीती थी। इस बार पार्टी को 53.6 फीसदी वोट मिले हैं जो पिछली बार के 54.3 फीसदी से थोड़ा कम है। पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी केवल तीन सीट जीत पाई थी। हालांकि भाजपा का वोट प्रतिशत इस बार बढ़कर 38.5 फीसदी रहा जो पिछली बार 32.1 फीसदी था।

70 सीटों पर मतगणना संपन्न, आप को 62 सीटे, बीजेपी के खाते में आई 8 सीटें70 सीटों पर मतगणना संपन्न, आप को 62 सीटे, बीजेपी के खाते में आई 8 सीटें

Comments
English summary
AAP wins all 12 seats reserved for scheduled caste candidates again
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X