क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: खचाखच भरी बस में अचानक सीट के नीचे दिखा 6 फीट का कोबरा, देखिए फिर क्या हुआ

Google Oneindia News

बेंगलुरु, 30 अगस्त: कल्पना कीजिए कि किसी बस में यात्रा कर रहे हों और अपनी ही सीट के नीचे कोई भयानक सांप दिखा जाए! लेकिन, कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट में यात्रियों के साथ ऐसा ही हुआ है। सांप बस में कहां से आया इसका तो पता नहीं, लेकिन उसके चलते घंटों बस रोकनी पड़ गई। सांप दिखने के बाद यात्रियों के बस से निकलने और फिर सांप पकड़े जाने तक एक लंबी कहानी है। लेकिन, राहत की बात ये है कि सांप भी पकड़ में आ गया और किसी यात्री को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा। बस में 6 फीट लंबे कोबरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बस में सीट के नीचे था 6 फीट का कोबरा

बस में सीट के नीचे था 6 फीट का कोबरा

सोशल मीडिया पर एक लंबे सांप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग हैरान-परेशान हैं कि 6 फीट लंबा कोबरा आखिर यात्रियों से भरी बस में आया कहां से। यह जहरीला सांप कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट की चलती हुई बस में एक यात्री को उसकी सीट के नीचे दिखा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले के सिद्लाघट्टा के पास की है। राहत की बात ये रही कि शुरुआती अफरा-तफरी के बाद एक सांप पकड़ने वाले को कामयाबी मिली और सांप को रेस्क्यू कर लिया गया। लेकिन, तबतक यात्रियों के प्राण सूखने लगे थे।

बस ड्राइवर ने यात्रियों से शांति से बस खाली करने को कहा

बस ड्राइवर ने यात्रियों से शांति से बस खाली करने को कहा

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार की है। करीब दिन के 3 बजे एक यात्री ने अपनी सीट के नीचे सांप देखा। शुरू में तो उसके हाथ-पांव फूल गए। लेकिन, उसने तुरंत बस कंडक्टर को अलर्ट कर दिया। इसके बाद बस ड्राइवर ने फौरन बस रोक दी और कंडक्टर-ड्राइवर ने यात्रियों से बिना घबराए फौरन बस खाली करने के लिए कह दिया। यात्रियों ने उनकी बात सुनी और दबे पांव एक-एक करके बस से बाहर निकल आए।

सांप पकड़ने के लिए पहुंचा स्नेक कैचर

सांप पकड़ने के लिए पहुंचा स्नेक कैचर

जब किसी तरह से सारे बस यात्री वाहन से बाहर आ गए तब कंडक्टर और ड्राइवर ने इस घटना की सूचना अधिकारियों को दी। तत्काल ही पृथ्वीराज नाम के एक स्नेक कैचर को भी बुला लिया गया। जब सांप पकड़ने वाला मौके पर पहुंच गया तो लोगों की जान में जान आई। हालांकि, लंबी बस में घुसे सांप को पकड़ना इतना आसान भी नहीं था, इसलिए यह रेस्क्यू ऑपरेशन काफी देर तक चला।

बस की हेडलाइट की बॉक्स में घुस गया था सांप

बस की हेडलाइट की बॉक्स में घुस गया था सांप

रिपोर्ट के मुताबिक शुरू में सांप कहां गुम हो गया, यह पृथ्वीराज को पता ही नहीं चल पा रहा था। आधे घंटे तक सांप को बस में ढूंढ़ने के बाद वह बस की हेडलाइट के बॉक्स छिपा मिला। उसने भयानक सांप को पकड़ने के लिए क्लैंप के आकार के एक गजेट का इस्तेमाल किया। हालांकि, यह काम इतना आसान नहीं था। काफी मुश्किल से पहले उसने सांप का पिछला हिस्सा पकड़ा और फिर अपने साथ लाए क्लैंप की मदद से उसे खींचने की कोशिश करने लगा।

बस से बाहर आने पर सांप एक बार गिरफ्त से छूट गया

बस से बाहर आने पर सांप एक बार गिरफ्त से छूट गया

सांप के इस रेस्क्यू ऑपरेशन में यह खतरा लगातार बना रहा कि कहीं वह किसी पर हमला ना कर दे। लेकिन, पृथ्वीराज काफी अनुभवी थे और सांप को बहुत ही चतुराई से पकड़ने में सफलता पा ली। हालांकि, बाहर आने के बाद यह कोबरा एकबार उनकी हाथ से छूट भी गया था। लेकिन, उन्होंने बिना समय गंवाए फिर से उसे पकड़ लिया। बाद में उसने इस कोबरा को पास के ही एक जंगल में छोड़ दिया। सांप को बस से निकाले जाने के बाद यात्री फिर से उसमें सवार हुए और अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। (पहली तस्वीर के अलावा बाकी सांकेतिक)

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मिला बेहद सुंदर सांप ,पहले नहीं दिखा था इधर, जानिए Arrow-headed trinket के बारे मेंइसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मिला बेहद सुंदर सांप ,पहले नहीं दिखा था इधर, जानिए Arrow-headed trinket के बारे में

बस से सांप के रेस्क्यू का वीडियो

सांप के इस रेस्क्यू वीडियो को @ExpressKolar नाम के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है। वेल कोलार नाम के यूजर ने कैप्शन में लिखा है, 'केएसआरटीसी की बस में कोबरा। बस में बैठे यात्रियों ने 6 फीट के कोबरा को देखा था। स्नेक कैचर पृथ्वीराज ने उसे रेस्क्यू किया और चिकक्बल्लापुर के जंगल के नजदीक आजाद कर दिया।'

Comments
English summary
A 6 feet cobra was hidden in the Karnataka State Transport bus, the snake catcher pulled it out with a lot of effort
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X