गोंडा: गौहत्या के आरोप में दो गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया रासूका
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के गोंडा से पुलिस ने दो लोगों को गौहत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन दोनों लोगों के गाय की तस्करी से जुड़े होने की सूचना मिली थी। इस गिरफ्तारी के बाद से इलाके में तनाव का माहौल था जिस पर पुलिस ने वक्त रहते काबू पा लिया।

पुलिस ने बताया कि कटरा बाजार के भाटपुरा गांव में गौहत्या में भूमिका के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रामसेवक और मंगली पर रासूका भी लगाया है। पुलिस अधिक्षक के मुताबिक रविवार को गणेश प्रसाद की गाय का गांव के ही खेत में मारा गया था।
गाय की हत्या के बाद से इलाके में तनाव देखने को मिला था हालांकि पुलिस ने वक्त रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और सब कुछ कंट्रोल में आ गया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सूबे में गौ तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है और इस अवैध कार्य में लगे अराजक तत्वों की क्षेत्रवार पहचान कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
रोहिंग्या शरणार्थियों की वापसी के लिए म्यांमार ने दिया प्रस्ताव