क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली में 'मौत' का स्‍विमिंग पूल: डूबने से दो दोस्‍तों की मौत, पूल का मालिक और केयर टेकर गिरफ्तार

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली के बुराड़ी इलाके में दो छात्रों की स्‍विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। दोनों अच्‍छे दोस्‍त थे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, दोनों को पानी से बाहर निकालकर अस्‍पताल ले गए जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। स्‍विमिंग पूल अभी निर्माणाधीन था और उसे फाइनल टच दिया जाना बाकी था। पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया है कि दोनों छात्र नशे की हालत में थे और पानी में उतरने के बाद खुद को संभाल नहीं पाए। पुलिस का कहना है कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तस्‍वीर साफ हो सकेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले में स्‍विमिंग पूल के मालिक विक्रम और केयर टेकर रमेश को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्‍ली में मौत का स्‍विमिंग पूल: डूबने से दो दोस्‍तों की मौत, पूल का मालिक और केयर टेकर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अमित और 23 वर्षीय नीरज के रूप में हुई है। अमित परिवार के साथ कमलपुर माजरा, बुराड़ी में रहता था। परिवार में मां और एक छोटा भाई है। अमित आरओ मिकैनिक का काम करता था। वहीं नीरज परिवार के साथ तोमर कालोनी, बुराड़ी में रहता था। परिवार में पिता धूम सिंह, मां और चार भाई हैं। नीरज एसओएल का छात्र था। रविवार शाम को अमित, नीरज व उनका दोस्त भारत जोसफ मैरी स्कूल के पास नत्थूपुरा में एक कोठी में बने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। जांच में पता चला कि कोठी में पूल बनाने का काम अवैध रूप से चल रहा था। तीनों दोस्त वहां पहुंचे। अमित व नीरज नहाने के लिए स्विमिंग पूल में चले गए, जबकि भारत बाहर बैठा रहा।

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर सामने आया दरिंदगी का VIDEO: 7-8 लड़कों ने लड़की को घेरकर छेड़ा, पीड़िता कहती रही- भैया छोड़ दोये भी पढ़ें- बिहार में फिर सामने आया दरिंदगी का VIDEO: 7-8 लड़कों ने लड़की को घेरकर छेड़ा, पीड़िता कहती रही- भैया छोड़ दो

दोनों के डूबने पर रात करीब 8 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। दोनों को पानी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस परिसर में दोनों दोस्तों की डूबने से मौत हुई, उसका मालिक मंगेश त्यागी है। विक्रम ने मंगेश से कोठी को लीज पर लिया था। इसके बाद इसमें अवैध रूप से स्विमिंग का निर्माण किया गया। यहां की देखभाल करने के लिए विक्रम ने रमेश नामक युवक को रखा हुआ था। पुलिस ने विक्रम व रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस भारत व अन्य लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Comments
English summary
Two men allegedly drowned in an under-construction swimming pool on Sunday evening in north Delhi’s Burari, the police said on Monday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X