क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी, कांग्रेस के भारत बंद को मिला 18 दलों का समर्थन

Google Oneindia News

Recommended Video

Modi Government के खिलाफ महागठबंधन Plan,Congress संग 18 दल करेंगे Bharat Bandh|वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम रोज आसमान छू रहे हैं और इस कारण लोगों की जेब ढीली हो रही है। वहीं, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर विपक्षी दल एक स्वर में मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने इसके खिलाफ 10 सितंबर को भारत बंद का ऐलान भी किया है। कांग्रेस के भारत बंद को कई विपक्षी दलों का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें: 'लवरात्रि' पर छिड़ा विवाद, केस दर्ज होने पर सलमान खान ने क्या कहा?

कांग्रेस ने बुलाया है भारत बंद

कांग्रेस ने बुलाया है भारत बंद

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के भारत बंद को 18 राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राजद के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) जैसे दलों का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि एमडीएमके, जेडीएस, रालोद, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अलावा भी कई अन्य दल भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं।

तेजस्वी ने भी की बंद को सफल बनाने की अपील

वहीं, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी भारत का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, '10 सितंबर को होने वाले महागठबंधन समर्थित 'भारत बंद' में हम उत्साहपूर्वक भाग लेकर सभी घटक दलों के साथ मिलकर बंद को पूर्ण सफल बनायेंगे। हम बिहारवासियों से अपील करते है कि ग़रीब विरोधी पूंजीपतियों की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बंद का पुरजोर समर्थन करें।'

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विरोध जारी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विरोध जारी

टीएमसी ने बंद का समर्थन किया है लेकिन वो इसमें भाग नहीं लेगी। टीएमसी का कहना है कि वो आम-जनजीवन ठप करने के पक्ष में नहीं है। वहीं,कांग्रेस नेताओं का दावा है कि ये बंद सफल होगा। पार्टी के एक नेता का कहना है कि ईंधन की कीमतें बढ़ने से आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है और सरकार बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि ये बंद सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, ताकि लोगों को परेशानी ना हो।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी, जानिए क्या है आपके शहर में दाम

Comments
English summary
18 political parties supporting congress on bharat bandh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X