हैदराबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

13 साल की बच्ची से 68 दिन उपवास कराने वाले परिवार पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा

By Rizwan
Google Oneindia News

हैदराबाद। 68 दिन तक व्रत रखने के बाद 13 वर्षीय लड़की आराधना की मौत के मामले में पुलिस ने परिवार के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

aradhna

हैदराबाद की जैन समुदाय कीआठवीं की छात्रा अराधना की 68 दिन तक लगातार उपवास के बाद 4 अक्टूबर को मौत हो गई थी। 68 दिन तक उपवास के बाद जब अराधना का उपवास तुड़वाया गया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है परिवार की अच्छी किस्मत और समृद्धि के लिए उसको उपवास कराया गया। अराधना की मौत के बाद कई संगठनों ने 13 साल की बच्ची से 68 दिन के उपवास पर सवाल उठाया था।

पाक को ललकारने वाले सेना के जवान को मिली मौत की धमकीपाक को ललकारने वाले सेना के जवान को मिली मौत की धमकी

अराधना के परिजनों पर लगातार आरोपों के बाद एक सामाजिक संगठन की शिकायत पर पुलिस ने इस केस में गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस निरीक्षक एम मुत्तैया ने कहा कि एनजीओ ने शिकायत में आरोप लगाया है कि लड़की के अभिभावकों और परिवार के सदस्यों ने उससे एक परंपरा के तहत 68 दिन का उपवास कराया। लड़की ने एक सामुदायिक परंपरा के तहत 68 दिन का उपवास रखा था और उपवास तोड़ने के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 और किशोर न्याय कानून की धारा 75 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

संसद पर हमला कर सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेगा पाक!संसद पर हमला कर सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेगा पाक!

व्यापार की तरक्की के लिए कराया बेटी से उपवास!

हैदराबाद की अराधना अपनी मौत के बाद चर्चा में है। जैन समुदाय से आने वाली अराधना ने 68 दिन कर उपवास किया, वो सिर्फ उबला हुआ पानी पीती थी। इस दौरान उसका स्कूल भी छूट गया था।

परिजनों के मुताबिक लड़की ने अपनी मर्जी से ये व्रत शुरू किया था। आराधना ने 68 दिनों तक व्रत रखा और पूरा भी किया। 68 दिन पूरे होने पर छात्रा का धूमधाम से व्रत तुड़वाया गया।

महिला जज ने दो साल छोटे प्रेमी से किया था विवाह, चंद महीनों बाद रहस्यमय मौतमहिला जज ने दो साल छोटे प्रेमी से किया था विवाह, चंद महीनों बाद रहस्यमय मौत

परिजनों ने बताया कि व्रत तोड़ने के दो दिन बाद लड़की की तबीयत अचानक बिगड़ी। वह बेहोश हो गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

हैदराबाद के इस पूरे मामले में दूसरा पक्ष भी सामने आया था। बताया जा रहा है कि आराधना के पिता का ज्वैलरी का व्यवसाय है। जिसमें उन्हें हाल के समय में काफी नुकसान हुआ है। इस नुकसान की पूर्ति के लिए उन्हें चेन्नई के एक संत ने कहा कि अपनी बेटी से चतुर्मास का व्रत रखवाओ। इससे उन्हें व्यापार में फायदा होगा।

68 दिन में बुरी तरह खराब हो चुकीं थी दोनों किडनी

इसके बाद आराधना ने व्रत रखा जो तीन अक्टूबर को पूरा हो गया। इसके बाद परिवारवालों ने व्रत पूरा होने पर एक रस्म 'पारना' का आयोजन किया। इस आयोजन में सिकंदराबाद इलाके से आने वाले तेलंगाना सरकार में मंत्री पद्मा राव ने भी शिरकत की थी।

बताया जा रहा है कि व्रत टूटने के दो दिन बाद 13 वर्षीय आराधना को डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत लगातार बिगड़ती ही गई और वो कौमा में चली गई।

जम्मू-कश्मीर: पंपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायलजम्मू-कश्मीर: पंपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

डॉक्टरों के मुताबिक लगातार व्रत से उसके शरीर के अंदरुनी हिस्से में कई शिकायत हो गईं थीं। उसकी दोनों किडनी बुरी तरह से खराब हो गईं और खाना नहीं खाने से आंतें सूख चुकी थीं। आखिर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अराधना की मौत के बाद कई एनजीओ ने इसे गलत कहते हुए परिवार पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Comments
English summary
Family Charged With Culpable Homicide After Jain girl aradhna Fasting Death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X