Himachal Pradesh Election 2022: 'आपकी गारंटी पर कौन विश्वास करेगा'? नगरोटा में कांग्रेस पर गरजे अमित शाह
Amit Shah in himachal pradesh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह आज कांगड़ा के नगरोटा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं यहां आ रहा था तो मैंने कांग्रेस प्रत्याशी की रैली देखी। रैली में '10 गारंटियों' का उल्लेख किया। गारंटी उन्हीं लोगों की मानी जाती है जिनका कोई न कोई रिकॉर्ड होता है।
Recommended Video

अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी गारंटी पर कौन विश्वास करेगा? गृहमंत्री ने कहा कि 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार थी, जिस दौरान 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ और आज वे हिमाचल के निर्दोष लोगों को गारंटी दे रहे हैं। यहां कोई आपकी गारंटी पर विश्वास नहीं करता।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में वोटिंग 12 नवंबर को होगी। जबकि रिजल्ट का ऐलान 8 दिसंबर को किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज किया जा सके, इसको लेकर भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों की तरफ से जमकर प्रचार किया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से घोषणापत्र पार्टी मुख्यालय शिमला में जारी किया गया। घोषणापत्र में वोटर्स को लुभाने के लिए युवाओं को रोजगार, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को मासिक मुआवजा देने से सहित कई बड़े ऐलान किए गए हैं।
कांग्रेस का घोषणा पत्र
- कांग्रेस अगर सत्ता में आती है पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा।
- सत्ता में आने पर 5 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
- प्रदेशवासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।
- युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए 680 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा।
- प्रदेश हर विधानसभा क्षेत्र में चार इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे। जहां पर बच्चों का अच्छी दी जाएगी।
- सभी गांवों में मोबाइल क्लिनिक के जरिए मुफ्त में इलाज मुहैया कराया जाएगा।
- गाय के गोबल के उपले के 2 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Himachal Election 2022: अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला, बताया 'मां-बेटा पार्टी'