हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा: इन 13 जिलों में मनाया जाएगा ‘सब-नेशनल इम्मूजेशन-डे’, सरकार ने पोलिया को बताया वजह

Google Oneindia News

अंबाला। हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के 13 जिलों में 27 जून 2021 को 'सब-नेशनल इम्मूजेशन-डे' मनाया जाएगा। विभाग ने इसकी वजह पोलिया को बताया है। विभाग की ओर से आज जानकारी दी गई कि, आगामी 27 जून को प्रदेश के हाई-रिस्क क्षेत्र वाले जिलों जैसे- अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, करनाल, कुरुक्षेत्र, मेवात, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत एवं यमुनानगर जिलों में 'सब-नेशनल इम्मूजेशन-डे' मनाया जाएगा।

sub national immunization day Haryana

तीन और नई सड़कों के नवनिर्माण की मंजूरी
प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग से तीन और नई सड़कों के नवनिर्माण की मंजूरी दिलवाई है। इस बारे में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने जानकारी दी। कमलेश ने कहा कि, कलायत विधानसभा में निरंतर विकास करवाने के लिए सुनियोजित तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, बीते एक महीने में अब तक 18 करोड़ रुपए की राशि से लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ही रोड-निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग से हालिया मंजूरी दिलवाकर कलायत क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी गई है।

news

किसानों को 4 हजार रु प्रति एकड़ वित्तीय मदद देगी हरियाणा सरकार, खेतों में उगानी होंगी तिलहनी फसलेंकिसानों को 4 हजार रु प्रति एकड़ वित्तीय मदद देगी हरियाणा सरकार, खेतों में उगानी होंगी तिलहनी फसलें

राज्य मंत्री कमलेश का कहना है कि, सड़कों के निर्माण के लिए 6.73 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि, कैलरम से बालू खण्ड में बालू-सहारण मार्ग तक 2.17 करोड़ रुपए की लागत से 3.4 किलोमीटर सडक़ निर्माण करवाया जाएगा। वहीं, खेड़ी रायवाली से किछाना तक 2.75 किलोमीटर सडक़ निर्माण के लिए 1.92 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। जिससे खेड़ी रायवाली के साथ-साथ खेड़ी सिम्बलवाली, किछाना, रोहेड़ा, कसान, जखौली के ग्रामीणों को फायदा होगा। इसी प्रकार 2.64 करोड़ रुपए से चौसाला से खरक पांडवा के मध्य सड़क बनाई जाएगी। जिसके बनने से रामगढ़, बालू, जुलानी खेड़ा, सजूमा के लोगों को फायदा होगा।

Comments
English summary
sub national immunization day will be celebrated in 13 districts of Haryana On June 27
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X