हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा बढ़कर 257 मीट्रिक टन हो गया, सरकार ने कहा- अब कमी नहीं रहेगी VIDEO

Google Oneindia News

चंडीगढ़। केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा के ऑक्सीजन कोटे को 25 मीट्रिक टन और बढ़ाकर 257 मीट्रिक टन कर दिया गया है। ऐसा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विशेष अनुरोध पर हुआ। अब राज्य सरकार का कहना है कि, प्रदेश में पर्याप्त ऑक्सीजन होगी। दरअसल, भुवनेश्वर से एयरलिफ्ट कर ऑक्सीजन के दो टैंकरों को बीते रोज हरियाणा पहुंचाया गया था, जबकि और दो टैंकरों को बाद में एयरलिफ्ट किया गया।

Haryana oxygen quota

इतना ही नहीं, उपरोक्त टैंकरों के अलावा, अंगुल टाटा प्लांट से भी टैंकर पहुंचेंगे और आज राउरकेला प्लांट से भी ऑक्सीजन के चार टैंकर पहुंचेंगे। ऐसे में खट्टर सरकार को विश्वास है कि इन टैंकरों के पहुंचने के बाद प्रदेश में पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। राज्य के जनसंपर्क एवं सूचना विभाग ने सरकारी प्रवक्ता के हवाले से बताया कि, मुख्यमंत्री स्वयं राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। उनके निर्देश पर ही राज्य के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन का कोटा लाने वाले ऑक्सीजन टैंकरों को भुवनेश्वर और राउरकेला प्लांट के लिए एयरलिफ्ट कर भेजा गया।

Haryana oxygen quota

हरियाणा: वे अस्पताल जो सरकार के S-3 पोर्टल पर नहीं, उन्हें कोरोना मरीजों के इलाज की परमिशन नहीं होगीहरियाणा: वे अस्पताल जो सरकार के S-3 पोर्टल पर नहीं, उन्हें कोरोना मरीजों के इलाज की परमिशन नहीं होगी

जनसंपर्क एवं सूचना विभाग द्वारा बताया गया कि, आॅक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रूप से चले, इसके लिए सरकार ने लिंडे सेलक्यू (Linde selaqui) से बात की। इस कंपनी से हरियाणा के लिए 25 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और मिलेगी। उधर, उड़ीसा के लिए भेजे गए टैंकर भी आज और ऑक्सीजन लेकर पहुंच रहे हैं।

Haryana oxygen quota

राहत भरी खबर: हरियाणा में ऑक्सीजन का संकट दूर होगा, भुवनेश्वर से एयरलिफ्ट कराए गए 4 टैंकरराहत भरी खबर: हरियाणा में ऑक्सीजन का संकट दूर होगा, भुवनेश्वर से एयरलिफ्ट कराए गए 4 टैंकर

हालांकि, हरियाणा सरकार की मांग है कि, प्रदेश के लिए ऑक्सीजन कोटा 300 मीट्रिक टन प्रतिदिन किया जाए। अब तक प्रदेश को रोजाना 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही थी, और ऑक्सीजन का यह स्टॉक कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए कम पड़ रहा था। यही वजह है कि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव निपुण विनायक ने हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को पत्र लिखकर आॅक्सीजन-कोटा बढ़ाने की जानकारी दी थी।

Comments
English summary
Haryana's oxygen quota increased by 25 metric tons, now Haryana will get 257 metric tons of oxygen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X