ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gwalior News: ‘चप्पल पॉलिटिक्स’ गजक कूटने वाले मंत्री को सिंधिया ने पहनाई चप्पल, 65 दिन से घूम रहे थे नंगे पैर

पिछले 65 दिनों से बिना चप्पल-जूते के घूम रहे एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुमन सिंह तोमर को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पल पहना दी। चप्पल पहनाते यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Google Oneindia News

gwalior

Scindia wore slippers to MP minister Pradduman Singh Tomar: नेता-मंत्रियों की पॉलिटिक्स की आपने कई तस्वीरे देखी होगी, लेकिन क्रिसमस के दिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जो तस्वीर सामने आई, वह बहुत ही निराली है। अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क न बनने तक एनर्जी मिनिस्टर प्रद्दुमन सिंह तोमर ने जूते-चप्पल त्याग दिए थे। 80 फीसदी सड़क बनने के बाद उनकी मंत्रीजी की प्रतिज्ञा पूरी हो गई। उनको महाराज यानि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने हाथों से चप्पल पहनाने पहुंचे। एक दिन पहले महराज के समर्थक इन्ही मंत्रीजी का गजट कूटते वीडियो भी जमकर वायरल हुआ।

scindia

Recommended Video

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर व्यापारियों के साथ कूटी गजक

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये अंदाज जुदा है। इसलिए भी क्योकि गुड लिस्ट वाले समर्थकों में प्रद्दुमन सिंह तोमर शामिल है। सिंधिया घराने पर हमेशा नतमस्तक रहने वाली तस्वीरों के बीच ग्वालियर में क्रिसमस के दिन यह अलग तरह की तस्वीर सामने आई। तोमर पिछले 65 दिनों से नंगे पैर घूम रहे थे। रविवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर आयोजित गौरव दिवस प्रोग्राम में शामिल होने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया पहुंचे थे। इसी दौरान नई चमड़े की चप्पल बुलवाई गई और सिंधिया ने अपने हाथों तोमर को चप्पल पहनाई। चप्पल पहनाते हुए यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिंधिया, तोमर को यह बोलते भी दिख रहे है कि 'अच्छे से पहनों, नहीं तो निकल जाएगी'। तभी वहां मौजूद लोगों में एक व्यक्ति बोलता है कि 'ताली बजाओं सब लोग'। चप्पल पहनने के बाद मंत्री तोमर सिंधिया का आशीर्वाद लेते हुए भी दिखे।

gwalior scindia

ऊर्जा मंत्री तोमर ने 21 अक्टूबर को जूते-चप्पल त्यागे थे। दरअसल वह अपने विधानसभा क्षेत्र की तीन सड़कें न बनने से खफा थे। उन्होंने इलाके की पब्लिक से वादा किया था, कि जब तक सड़क नहीं बन जाती तब तक वह नंगे पैर चलेंगे। 80 फीसदी सड़क बन जाने के बाद चप्पल पहनाने पहुंचे सिंधिया ने तोमर को कहा कि यह संकल्प जनहित में लिया था, अब पूरा हो गया है। आपको बता दें कि प्रद्दुमन सिंह तोमर एमपी के वही मंत्री है, जो ग्वालियर में जगह गजक कूटते नजर आए फिर वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह तरह की रिएक्शन दे रहे है।

ये भी पढ़े-MP : ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने व्यापारियों के साथ कूटी गजक, नंगे पैर विकास कार्यों का किया निरीक्षणये भी पढ़े-MP : ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने व्यापारियों के साथ कूटी गजक, नंगे पैर विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Comments
English summary
Scindia wore slippers to MP minister Pradduman Singh Tomar with his own hands walking barefoot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X