ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'नरोत्तम मिश्रा को कभी सीएम नहीं बनने देंगे शिवराज सिंह'-जयवर्धन सिंह

ग्वालियर में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी छोड़ो यात्रा निकालना चाहिए

Google Oneindia News

ग्वालियर, 6 सितंबर। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान नरोत्तम मिश्रा को कभी सीएम नहीं बनने देंगे इसलिए नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी छोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होने आंगनबाड़ी घोटाले को हजारो करोड़ का बताया। उन्होंने राहुल गाधी की भारत जोड़ो यात्रा को ऐतहासिक बताया।

कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे जयवर्धन सिंह

कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे जयवर्धन सिंह

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को पहुंचे थे। यहां रेलवे स्टेशन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जयवर्धन सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद जयवर्धन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाक तरीके से अपने बयान भी दिए।

नरोत्तम मिश्रा को भाजपा छोड़ो यात्रा निकालने की दी सलाह

नरोत्तम मिश्रा को भाजपा छोड़ो यात्रा निकालने की दी सलाह

जयवर्धन सिंह ने नरोत्तम मिश्रा को लेकर मीडिया के सामने बयान दिया है कि नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी छोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए क्योंकि नरोत्तम मिश्रा सीएम बनने का बहुत प्रयास कर रहे हैं लेकिन शिवराज सिंह उन्हें सीएम नहीं बनने देंगे, बीजेपी में ऐसी बहुत गतिविधियां हो रही है।

महाराज भाजपा खोल चुकी है शिवराज भाजपा के खिलाफ मोर्चा

महाराज भाजपा खोल चुकी है शिवराज भाजपा के खिलाफ मोर्चा

जयवर्धन सिंह ने पत्रकारों के सामने आगे बोलते हुए कहा कि महाराज भाजपा शिवराज भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है यही वजह है कि बीजेपी के कई बड़े नेता सीएम से संतुष्ट नहीं है, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मुख्य सचिव को निरंकुश तक कह दिया जो कि यह बताता है कि बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बताया ऐतिहासिक

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बताया ऐतिहासिक

राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी, उन्होंने कहा कि यह मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि मध्य प्रदेश के 5 जिलों में राहुल गांधी जी की यात्रा प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि आज यह बहुत जरूरी हो गया है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जमीन पर आकर जनता के बीच जाए और जनता का भरोसा जीते, आगामी चुनाव में परिवर्तन लाने के लिए राहुल जी महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं हमें उनका साथ देना चाहिए।

महंगाई को बताया देश का सबसे बड़ा मुद्दा

महंगाई को बताया देश का सबसे बड़ा मुद्दा

जयवर्धन सिंह ने कहा कि मनमोहन सरकार के समय बीजेपी वाले कहते थे कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार लेकिन जितनी महंगाई आजादी से लेकर 2014 तक नहीं हुई उससे ज्यादा महंगाई पिछले 7-8 साल में हो गई है, आज युवा और बुजुर्ग सभी परेशान हैं।

आंगनबाड़ी घोटाले को हजारों करोड़ रुपए का बताया

आंगनबाड़ी घोटाले को हजारों करोड़ रुपए का बताया

मध्यप्रदेश में सामने आए आंगनबाड़ी घोटाले पर बोलते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी घोटाला हजारों करोड़ रुपए का घोटाला है, महिला बाल विकास विभाग सीधा सीएम के अंडर में है इसके साथ ही पंचायत ग्रामीण विकास मंत्रालय का भी इसमें रोल है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आंगनबाड़ी के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन भी इसमें शामिल है, भाजपा के दलाल और नेता पैसा कमा रहे हैं, विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे ,बहुत अफसोस की बात है कि भाजपा के नेता इतने लालची हो गए हैं कि जो राशन और पोषण गरीबों और बच्चों के लिए दिया जाता है उसमें भी यह लोग पैसा बना रहे हैं।

Comments
English summary
former minister jaivardhan singh gave statement on narottam mishra in gwalior
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X