ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कहीं कोतवाली तो कहीं अस्पताल में भरा पानी, कुंवारी नदी में बह गया युवक

भिंड और मुरैना में बारिश की वजह से कई ईलाकों में भरा पानी, भिंड में क्वारी नदी के बहाव में बह गया युवक

Google Oneindia News

भिंड, 20 अगस्त। शनिवार को चंबल के 2 जिलों भिंड और मुरैना में जमकर बारिश हुई। भिंड में अस्पताल में पानी भर गया तो मुरैना में कोतवाली में पानी भर गया। भिंड में तो क्वारी नदी के पानी के बहाव में युवक बह गया। इसके अलावा भिंड और मुरैना के कई कई इलाकों में भी पानी भर गया। आफत की बारिश लोग परेशान नजर आए।

भिंड शहर की सड़कें और कॉलोनी हुईं जलमग्न

भिंड शहर की सड़कें और कॉलोनी हुईं जलमग्न

शनिवार को भिंड शहर में हुई बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो गया। भिंड शहर की सड़कें पानी में डूब गईं तो शहर की कॉलोनियों में भी पानी भर गया। शहर की शास्त्री कॉलोनी समेत अन्य कॉलोनियों में आफत की बारिश की वजह से लोग परेशान हो गए। कॉलोनियों में पानी भर जाने की वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ।

भिंड जिला अस्पताल में भी भर गया पानी

भिंड जिला अस्पताल में भी भर गया पानी

भिंड में बारिश ऐसी आफत लेकर आई कि जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीज और उनके अटेंडर भी परेशान हो गए। अस्पताल परिसर में पानी भर गया। इस वजह से वहां पहुंचने वाले मरीजों को हाथों पर टांग कर अस्पताल के अंदर ले जाना पड़ा। हालात यह हो गए कि खुद कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस. अस्पताल पहुंचे और पानी की निकासी के लिए प्रयास करते नजर आए।

बारिश की वजह से नदी में बढ़ गया जलस्तर तो बह गया युवक

बारिश की वजह से नदी में बढ़ गया जलस्तर तो बह गया युवक

बारिश की वजह से ग्रामीण इलाके भी प्रभावित हो रहे हैं। बारिश की वजह से जिले की नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। कचौंगरा गांव में अनिल बाल्मीकि नाम का युवक नदी पर गया था। यहां वह क्वारी नदी के पानी में पैर धो रहा था लेकिन पानी के तेज बहाव की चपेट में अनिल आ गया और नदी में बह गया। बारिश की वजह से क्वारी नदी इस वक्त उफान पर है।

मुरैना में सिटी कोतवाली में भर गया पानी

मुरैना में सिटी कोतवाली में भर गया पानी

मुरैना में भी बारिश ने लोगों को खूब परेशान किया। मुरैना में हुई बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया। यहां तक की मुरैना की सिटी कोतवाली में भी पानी भर गया। हालात यह हो गए किस थाने के अंदर और बाहर आने जाने वाले लोगों को पानी से गुजरने के लिए पत्थरों का सहारा लेना पड़ा।

English summary
due to rain in the districts of bhind and morena, water filled in many areas
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X