ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चंबल की बदली पहचान, यूपीएससी में भिंड की बेटी समेत 5 उम्मीदवार चयनित

यूपीएससी में ग्वालियर चंबल के 5 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, भिंड की एक महिला उम्मीदवार भी इन 5 उम्मीदवार में शामिल है। चंबल की तस्वीर अब बदलने लगी है।

Google Oneindia News

ग्वालियर, 31 मई। सोमवार को आए यूपीएससी के परिणाम में ग्वालियर-चंबल का दम देखने को मिला है। ग्वालियर-चंबल अंचल से 5 उम्मीदवारों ने यूपीएससी में अलग-अलग रैंक हासिल करके ग्वालियर-चंबल का परचम लहरा दिया है। चयनित उम्मीदवारों में भिंड की युवती भी शामिल है।

mini shukla
यूपीएससी के नतीजे आते ही पूरे देश के सामने ग्वालियर-चंबल की स्वच्छ छवि भी निकल कर सामने आई है। ग्वालियर-चंबल से यूपीएससी में 5 उम्मीदवारों ने अपनी जगह बनाई है। खास बात यह है कि इन उम्मीदवारों में महिला उम्मीदवार भी शामिल है।
भिंड की बेटी मिनी शुक्ला ने बढ़ाया भिंड का गौरव
यूपीएससी में 96 रैंक हासिल करने वाली भिंड के मेहगांव निवासी मिनी शुक्ला ने यह साबित कर दिया है कि अब चंबल की बेटियां भी किसी से कम नहीं है। मिनी शुक्ला ने अपने परिवार से मिले प्रोत्साहन के चलते यह सफलता हासिल की है।
डकैत और चंबल से संबंधित पूछे गए थे सवाल
मिनी शुक्ला बताती हैं इंटरव्यू में उनसे डकैत और चंबल के बारे में सवाल पूछे गए थे। इन सवालों का जवाब देते हुए मिनी शुक्ला ने बताया था कि अब चंबल में डकैत समस्या पूरी तरह खत्म हो चुकी है और माहौल पूरी तरह सुरक्षित हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने चंबल की खासियत बताते हुए कहा था कि चंबल नदी के किनारे स्थित अटेर का किला यहां के भदावर राजवंश की गौरव गाथा का बेमिसाल प्रतीक है।
मिनी शुक्ला की बड़ी बहन प्रियंका शुक्ला भी हैं आईपीएस
मिनी शुक्ला की बड़ी बहन प्रियंका शुक्ला का 2019 में आईपीएस के लिए चयन हो गया था। इसी का लाभ मिनी शुक्ला को भी मिला। अपनी बड़ी बहन की देखरेख में मिनी शुक्ला ने अपनी तैयारी की और उन्होंने इस सफलता को हासिल कर लिया।
ग्वालियर और दिल्ली में प्राप्त की शिक्षा
मिनी शुक्ला ने ग्वालियर और दिल्ली में अपनी शिक्षा पूरी की। ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 से मिनी शुक्ला ने 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स किया। आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चली गई और यहां जामिया मिलिया इस्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी की रेजिडेंशियल कोचिंग में उनका सिलेक्शन हो गया। यहां उन्होंने अच्छे दोस्तों के साथ मिलकर मन लगाकर अपनी तैयारी की।
साल 2021 के एग्जाम में मिली थी असफलता
मिनी शुक्ला को पहली बार में ही यह सफलता हासिल नहीं हुई। साल 2021 के एग्जाम में मिनी शुक्ला महल 9 नंबर से ही रह गई थी लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं। बड़ी बहन और परिजनों से मिले प्रोत्साहन की वजह से मिली शुक्ला जी तोड़ मेहनत करती रही और कभी भी हताश नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि उन्होंने पुरानी असफलता को भुलाकर लगन के साथ तैयारी की और इस बार सफलता को हासिल कर लिया।
दतिया से मृदुल शिवहरे और पीयूष दुबे भी हुए चयनित
चंबल अंचल के दतिया जिले से भी दो उम्मीदवारों ने यूपीएससी में चयनित होकर सभी को चौंका दिया है। मृदुल शिवहरे और पीयूष दुबे ने यूपीएससी में सफलता हासिल की है। मृदुल शिवहरे ने अपनी शिक्षा दतिया के साथ इंदौर में भी ग्रहण की और यूपीएससी के लिए दिल्ली में रहकर तैयारी की और यूपीएससी में 247 वी रैंक हासिल की। जबकि पीयूष दुबे ने अपने गांव केवलारी से आठवीं तक की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद बारहवीं तक वे भांडेर में पढ़े। 2017 से 2019 तक उन्होंने आंध्र प्रदेश में बैंक में नौकरी की और अपनी यूपीएससी की तैयारी भी करती रहे। अच्छी तैयारी के लिए वे साल 2020 में दिल्ली पहुंचे लेकिन कोरोना की वजह से वापस अपने घर का रुख किया। घर पर रहकर ही उन्होंने तैयारी की और यूपीएससी में अपनी 289 वीं रैंक बनाई।
मुरैना के शिवम धाकड़ ने यूपीएससी में हासिल की 402वीं रैंक
यूपीएससी में मुरैना के शिवम धाकड़ ने भी चयनित होकर मुरैना जिले का नाम रोशन कर दिया है। खड़कपुर आईआईटी से पासआउट इलेक्ट्रिक इंजीनियर शिवम धाकड़ कैलारस के माधवगढ़ गांव के निवासी हैं। उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में सेवाएं देने के साथ ही यूपीएससी की तैयारी की थी। शिवम धाकड़ ने बताया कि इंटरव्यू में उनसे गांधी जी के जीवन से संबंधित सवाल पूछे गए थे और इन सवालों का उन्होंने सफलतापूर्वक जवाब दिया और 402वीं रैंक हासिल की।

ग्वालियर के आयुष भदौरिया ने भी किया जिले का नाम रोशन

ग्वालियर के आयुष भदौरिया नें यूपीएससी में 253 रैंक हासिल करके शहर का नाम रोशन कर दिया है। शहर के तुलसी विहार निवासी आय़ुष भदौरिया ने ये सफलता अपनी चार असफलताओं के बाद हासिल की है। आईआईटी जोधपुर से बीटेक कर चुके आयुष भदौरिया ने पांचवी कोशिश में यूपीएससी में अपना स्थान बना लिया।

Comments
English summary
changing image of chambal, five candidates selected in upsc from gwalior chambal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X