Gujarat Results: कागज पर लिखी केजरीवाल की भविष्यवाणी हुई फेल, पुराना वीडियो Viral

गुजरात विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही आम आदमी पार्टी ने वहां पर मोर्चा संभाल लिया था। उसने वहां पर लोगों को लुभाने के लिए कई वादे किए। जब-जब AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर गए तो उन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया। 27 नवंबर को उन्होंने तो लिख कर गुजरात जीतने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन अब रिजल्ट आने के बाद उनके पुराने वीडियो को शेयर कर विरोधी उन्हें ट्रोल कर रहे।
गुजरात दौरे के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा था कि कई लोग कहते हैं कि राजनीति के अंदर मेरी भविष्यवाणी सही निकलती है। 2014 में जब चुनाव हुआ तो मैंने एक पत्रकार को लिखकर दिया था कि कांग्रेस की जीरो सीट आएगी, लेकिन किसी ने विश्वास नहीं किया। इसके बाद पंजाब में मैंने भविष्यवाणी की कि सिद्धू और चन्नी साहब हारेंगे। इसके बाद उन्होंने कागज उठाकर उस पर अपनी भविष्यवाणी लिखी। उन्होंने उसे मीडियावालों को भी दिखाते हुए कहा था कि ये आज आप नोट कर लीजिए, ये भविष्यवाणी सही होगी। 27 साल के कुशासन के बाद गुजरात के लोगों को छुटकारा मिलेगा।
वैसे चुनाव परिणाम इसके विपरीत आए हैं। पिछले चुनाव में 99 सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार 155 के आसपास सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने वाली है, जबकि AAP 5 सीटें ही जीत पाई। इस वजह से अब सोशल मीडिया पर लोग अरविंद केजरीवाल को ट्रोल कर रहे। एक यूजर ने लिखा कि गुजरात और एमसीडी के रिजल्ट बताते हैं कि केजरीवाल मेयर लेवल के नेता हैं, जबकि मोदी प्रधानमंत्री लेवल के। एक अन्य ने लिखा कि अब नेताओं को लिखकर भविष्यवाणी करनी बंद कर देनी चाहिए।
💥 @ArvindKejriwal जी की बड़ी भविष्यवाणी!💥
लिखकर दिया: गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। pic.twitter.com/u5k8IhGpJf
— AAP (@AamAadmiParty) November 27, 2022
हिमाचल में नहीं खुला खाता
वहीं दूसरी ओर AAP ने हिमाचल में भी काफी जोर लगाया था, लेकिन वहां पर उत्तराखंड और यूपी वाली स्थिति हो गई। राज्य में AAP का खाता नहीं खुला है। हालांकि इससे पहले दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया।