नोटों से कोरोना फैलने का खतरा न हो इसलिए होम डिलीवरी को कैशलेस बनाया, डिजिटल पेमेंट करना होगा
अहमदाबाद। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने अहमदाबाद में लोगों को डिजिटल पेमेंट ही करने के आदेश दिए हैं। सोमवार को गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा, 'करेंसी नोट के जरिए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए होम डिलीवरी में कैशलेस पेमेंट अनिवार्य कर दिया गया है। यह भुगतान यूपीआई सहित अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए होगा।'

नोटों का लेन देन बंद होगा, डिजिटल पेमेंट अनिवार्य किया
अधिकारी ने कहा- 'डिजिटल पेमेंट करने की अनिवार्यता 15 मई से लागू होगी। प्रशासन ने ट्रांजेक्शन को पूरी तरह से कैशलेस करने का फैसला किया है। जिसके चलते अब खरीदारी के लिए डिजिटल पेमेंट अनिवार्य किया जा रहा है। ऐसी शिकायतें मिली हैं कि, संक्रमण नोट से भी फैलता है। अत: इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए होम डिलिवरी सहित सभी खरीदारी के लिए डिजिटल माध्यम को अपनाने का आदेश जारी किया गया है।'

प्रत्येक डिलीवरी स्टाफ के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप जरूरी
गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने यह भी कहा कि, अहमदाबाद में अब हर डिलीवरी स्टाफ को अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा। उन्होंने इसे सबके लिए जरूरी बताया। इस संबंध में आदेशों की प्रति न्यूज एजेंसी पर शेयर की गई। बता दें कि, राजीव गुप्ता अहमदाबाद में कोरोना संबंधित कार्यों के इंचार्ज भी हैं।

मुंबई के बाद देश में सबसे ज्यादा अहमदाबाद ही प्रभावित
अहमदाबाद में रविवार को 278 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5818 हो गई। यह शहर देश में मुंबई के बाद सबसे अधिक प्रभावित है। मुंबई में अभी तक कोरोना के 13 हजार 564 केस सामने आ चुके हैं। जबकि, अहमदाबाद में भी संक्रमितों की तादाद 5 हजार पार चली गई है।
वडोदरा से चलीं 9 स्पेशल ट्रेनों ने 10,776 प्रवासियों को यूपी-बिहार पहुंचाया, आज रात फिर जाएगी रेल