गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gujarat opinion poll: जानें BJP कांग्रेस आप का कैसा होगा प्रदर्शन? कौन CM की पहली पसंद? कौन से मुद्दे प्रभावी?

Google Oneindia News

Gujarat election opinion poll 2022: गुजरात में चुनावी प्रचार जोर पकड़ रहा है। सत्‍तारूढ़ बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार, 3 नवंबर को मतदान की तारीखों की घोषणा की थी, जिसने बताया कि सूबे में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। कहने के लिए मतदान में अभी काफी दिन बाकी हैं, लेकिन वोटों को लेकर लोगों की राय क्‍या है, वे किसे चुनना चाहते हैं इस पर कुछ संस्‍थाएं 'ओपिनियन पोल' लेकर आती हैं।

modi rahul gandhi and kejriwal

यहां हम आपको एबीपी न्यूज-सीवोटर के सर्वे को दिखा रहे हैं, जिससे चुनाव के बारे में बहुत सी बातों का अंदाजा लग सकता है। इस ओपनियन पोल से समझ पाएंगे कि क्या 'आप' गुजरात में बीजेपी के लिए असली चुनौती है? उसके मुकाबले में कांग्रेस कहां खड़ी है? क्‍या प्रधानमंत्री मोदी फिर करिश्‍मा दिखा पाएंगे? गुजरात के किस इलाके में कौन-सा दल झंडा गाड़ेगा,आदि कई सवाल आपके मन में भी उठ रहे होंगे, तो गौर कीजिए एबीपी-सीवोटर नवीनतम के सर्वेक्षण पर-

चूंकि सियासी दलों का हाई वोल्टेज प्रचार चल रहा है, ऐसे में एबीपी न्यूज-सीवोटर ने गुजरात में मतदाताओं के मूड को समझने के लिए एक सर्वेक्षण किया। उनके ओपिनियन पोल-2022 का समग्र मूल्यांकन बताता है कि भाजपा सत्ता बनाए रखने के लिए एक आरामदायक स्थिति में है, जबकि कांग्रेस वोट शेयर में 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव जितना प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। मगर, पहली बार यहां चुनाव लड़ रही AAP चौंका देगी। वह दूसरे नंबर पर आ सकती है।

Gujarat Opinion Poll 2022: know ABP-CVoter Survey, How Much Votes BJP AAP Congress Could Lose

नवीनतम एबीपी न्यूज़-सीवोटर सर्वेक्षण के अनुसार, गुजरात के चुनावी समीकरण को समझने के लिए, वोट शेयर और सीट अनुमानों के क्षेत्रीय-वार वितरण पर गौर किया जाना चाहिए।

मध्‍य गुजरात: यहां बीजेपी वोट शेयर के मामले में सबसे आगे होगी, जबकि उसे 46 से 50 सीटों का फायदा होगा। कांग्रेस को इस क्षेत्र में अनुमानित सीटों और वोट शेयर दोनों के मामले में गिरावट का अनुमान है। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मध्य गुजरात क्षेत्र में आप की हिस्सेदारी चौंका सकती है।

उत्तर गुजरात: यहां भाजपा को अपने वोट शेयर का हिस्सा खोने की भविष्यवाणी की गई है, लेकिन वह अनुमानित सीटों के मामले में ज्‍यादा निराशाजनक स्थिति में नहीं होगी। उत्तरी गुजरात में AAP वोट शेयर का एक बड़ा हिस्सा लेगी, जबकि कांग्रेस को 7 से 11 विधानसभा सीटें मिलने का अनुमान है।

दक्षिण गुजरात: उत्तर की तरह, दक्षिण गुजरात में बीजेपी को वोट शेयर के मामले में नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि, उन्हें अभी भी पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में अधिक सीटें मिलने का अनुमान है। 4 से 8 विधानसभा सीटों के बीच कांग्रेस का दबदबा रहेगा।

कच्छ सौराष्ट्र: गुजरात के इस क्षेत्र में कांग्रेस अपने वोट शेयर प्रतिशत के मामले में नुकसान झेल सकती है। हालांकि, इधर बीजेपी भी मतदाताओं के बीच कम प्रभावी रहेगी। ओपनियन पोल से ऐसा लगता है कि यहां AAP को वोट शेयर का बड़ा लाभ होगा।

मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद कौन?

मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद कौन?

एबीपी न्यूज़ व सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, अभी 33% लोगों ने मौजूदा सीएम भूपेंद्र पटेल को पहली पसंद बताया। वहीं, 20% लोगों ने आप के सीएम पद के उम्मीदवार इसुदान गढवी को पहली पसंद बताया। इनके अलावा 8% लोगों ने विजय रुपाणी का नाम लिया। वहीं, 7% लोगों ने अर्जुन मोढ़वाडिया को पहली पसंद बताया। इनके बाद नितिन पटेल, शक्ति सिंह गोहिल, जगदीश ठाकोर भी लोगों की पसंद रहे।

  • भूपेंद्र पटेल-33%
  • इसुदान गढवी-20%
  • विजय रूपाणी-8%
  • नितिन पटेल-5%
  • हार्दिक पटेल-3%
  • सीआर पाटिल-3%
  • भरत सिंह सोलंकी-4%
  • शक्ति सिंह गोहिल-5%
  • अर्जुन मोढ़वाडिया-7%
  • जगदीश ठाकोर- 5%
  • अन्य-7%
चुनाव में कौन-सा मुद्दा होगा प्रभावी?

चुनाव में कौन-सा मुद्दा होगा प्रभावी?

चुनाव में कौन-सा मुद्दा प्रभावी होगा, इसके लिए लोगों को ध्रुवीकरण, राष्ट्रीय सुरक्षा, मोदी-शाह का काम, राज्य सरकार का काम, आम आदमी पार्टी और अन्य जैसे विकल्प दिए गए। जिसके जवाब में 27% लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सबसे अहम बताया। वहीं, 19% लोगों ने ध्रुवीकरण के मुद्दे सबसे ज्यादा प्रभावी कहा।

ओपिनियन में ये रही जनता की राय

ओपिनियन में ये रही जनता की राय

  • ध्रुवीकरण-19%
  • राष्ट्रीय सुरक्षा-27%
  • मोदी-शाह का काम-17%
  • राज्य सरकार का काम-16%
  • आम आदमी पार्टी -16%
  • अन्य-5 %

डिस्‍क्‍लेमर: वर्तमान जनमत सर्वेक्षण/सर्वेक्षण सीवोटर द्वारा किया गया है। इसके अनुसार, उन्‍होंने वयस्क (18+) लोगों की राय ली। उनके सैंपल का साइज 22807 था, जो पूरे गुजरात से बताया जा रहा है। उसी में ± 3 से ± 5% की त्रुटि का मार्जिन होने की भी उम्मीद है, हालांकि उपरोक्‍त अनुमान सभी मानदंडों में जरूरी नहीं हो सकता है। हम किसी भी आंकड़े या अनुमान के लिए उत्‍तरदायी नहीं हैं।

Comments
English summary
Gujarat Opinion Poll 2022: know ABP-CVoter Survey, How Much Votes BJP And Cong Could Lose, Vote Share Percentage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X