गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Video: अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी मुख्यालय पर क्यों उतारा गुस्सा, जानिए

Google Oneindia News

अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी मुख्यालय में जबर्दस्त तोड़फोड़ की है। दरअसल, गुजरात चुनाव से पहले पार्टी के भीतर काफी घमासान मचा हुआ, जिसकी झलक पार्टी दफ्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी के रूप में देखने को मिली है। ये कार्यकर्ता अहमदाबाद की एक सीट पर मौजूदा विधायक को टिकट देने से नाराज हैं। उनका आरोप है कि वरिष्ठ नेताओं ने पैसे लेकर टिकट बांटे हैं। पार्टी नेताओं पर भाजपा के साथ साठगांठ करने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं।

gujarat-elections-congress-workers-vandalised-their-own-party-office-in-ahmedabad-video

अहमदाबाद में कांग्रेसियों का पार्टी मुख्यालय में हंगामा
अहमदाबाद में सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। कांग्रेस के ये कार्यकर्ता अहमदाबाद की जमालपुर-खड़िया विधानसभा सीट से मौजूदा एमएलए इमरान खेड़ावाला को टिकट दिए जाने के फैसले का विरोध कर रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय पहुंचकर चुनिंदा कांग्रेस नेताओं का नेम प्लेट उखाड़ दिया और जबर्दस्त नारेबाजी की। नेताओं के नाम के आगे कालिख भी पोत दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस वर्करों ने वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर भी जलाए हैं।

भाजपा को सीट देने की साजिश- कांग्रेस कार्यकर्ता
वीडियो में दिख रहा है कि नाराज कार्यकर्ता अपने साथ पेंट स्प्रे लेकर भी आए थे और वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ दीवारों पर अपमानजनक शब्द भी लिखकर गए हैं। पार्टी के लोगों का आरोप है कि खेड़ावाला को पैसे लेकर टिकट दे दिया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई से एक नाराज प्रदर्शनकारी ने कहा, 'यह भारतीय जनता पार्टी को सीट दे देने की साजिश है।'

बड़े अंतर से जीते थे इमरान खेड़ावाला
2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर इमरान खेड़ावाला ने 58.2% वोट लेकर जीत दर्ज की थी। जबकि, बीजेपी के भूषण अशोक भट्ट को सिर्फ 35.6% वोट मिल पाए थे। बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गई थीं।

भाजपा ने पहली लिस्ट में 38 सीटिंग एमएलए के टिकट काटे
गौरतलब है कि सत्ताधारी बीजेपी ने कई बातों को ध्यान में रखकर अपनी पहली लिस्ट के 160 उम्मीदवारों में से 38 एमएलए का टिकट काट लिया, जिसमें पांच मंत्री और विधानसभा के स्पीकर भी शामिल हैं। टिकट काटे जाने का विरोध कुछ हद तक भाजपा में भी हो रहा है। 6 बार के विधायक मधुभाई श्रीवास्तव ने टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। स्थानीय स्तर पर बाहुबली नेता की छवि वाले श्रीवास्तव ने कहा था कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल टिकट को लेकर 'कुछ नहीं कर सकते' क्योंकि 'सबकुछ दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के द्वारा तय किया जा रहा है।'

इसे भी पढ़ें-गुजरात चुनाव 2022: मुस्लिम वोटरों को ओवैसी से ज्यादा BJP पसंद, AAP भी ज्यादा आगे नहीं- सर्वेइसे भी पढ़ें-गुजरात चुनाव 2022: मुस्लिम वोटरों को ओवैसी से ज्यादा BJP पसंद, AAP भी ज्यादा आगे नहीं- सर्वे

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान करवाए जा रहे हैं। पहले दौर की वोटिंग 1 दिसंबर को और दूसरे दौर की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। कांग्रेस मुख्यालय में बवाल वाला वीडियो @Kshatriyadilip ट्विटर हैंडल से दिलीप सिंह क्षत्रीय नाम के व्यक्ति ने शेयर किया है।

Comments
English summary
gujarat elections 2022:Angry Congress workers vandalized the party headquarters in Ahmedabad over ticket distribution. They allege that big leaders have distributed tickets by taking money
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X