अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार पार, जानिए गुजरात के सभी जिलों का हाल
अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार पहुंचने वाला है। यहां के कुल 33 जिलों में 30 जिले कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। राज्य भर में बीते रोज 376 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल मामले बढ़कर 5804 हो गए। कुल मरीजों में से 1195 ठीक हुए हैं। मौतों का आंकड़ा भी 300 की संख्या पार कर चुका है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, संक्रमण से यहां अब तक 319 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में 29 मरीजों ने दम तोड़ा।

राज्य के 89 फीसदी मामले सिर्फ 3 जिलों से
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, गुजरात के कुल मरीजों के आधे से ज्यादा लोग अकेले अहमदाबाद में हैं। यहां कोरोना के ज्यादातर मामले अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा जिले से ही हैं। राज्य के कुल मामलों में से करीब 89 फीसदी मामले इन तीन जिलों से सामने आए हैं। कोरोना से मुक्त हुए लोगों की बात की जाए, तो राज्य में 1 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 1195 मरीज अब तक कोरोना को हरा चुके हैं। ठीक हुए ज्यादातर लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

अकेले अहमदाबाद में 4 हजार से ज्यादा मामले
गुजरात में कोरोना वायरस के आधे से ज्यादा मामले अकेले अहमदाबाद शहर से सामने आए हैं। यह शहर गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। इस एक शहर में ही 200 से ज्यादा जिंदगियां खत्म हो चुकी हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार पार हो चुका है। सक्रिय मरीजों की तादाद 3000 से ज्यादा है। इतना ही नहीं, यहां राज्य के कुल मरीजों के आधे से भी ज्यादा मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

कोविड-19 मामले में दूसरे नंबर पर है गुजरात
यह राज्य कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण के मामलों की संख्या के लिहाज से देश में दूसरे नंबर पर चल रहा है। अब इस राज्य से सिर्फ महाराष्ट्र आगे है, जहां अब तक 14541 मामले सामने आए हैं। जबकि, दिल्ली 4898 मामलों के साथ देश में तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 3550 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। राजस्थान में भी कुल मामले 3 हजार पार हो गए हैं।

इस जिले में हर 8 मिनट पर मिल रहा एक नया मरीज
अहमदाबाद में अब प्रति 8 मिनट पर कोरोना का नया मामला सामने आ रहा है। यह शहर देश के उन टॉप-5 शहरों में से एक है, जहां कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं। मरीजों की संख्या के मामले में यह गुजरात में ही पहला नहीं, अपितु देश में भी दूसरे नंबर पर खड़ा है। मुंबई देश में पहले नंबर पर है, जहां कोरोना से 343 मौतें दर्ज हुई हैं।

हर 4 दिन में यहां दोगुना हो रहे कोविड-19 केस
निगम आयुक्त (म्युनिसिपल कमिश्नर) विजय नेहरा ने बीते दिनों एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया। नेहरा ने कहा कि, अहमदाबाद में हर 4 दिन में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होते जा रहे हैं। यदि ऐसे ही चलता रहा तो मई महीने के अंत तक मरीजों की संख्या 8 लाख तक पहुंच जाएगी।
अहमदाबाद में कोरोना का कहर- संक्रमितों का आंकड़ा 3293 पहुंचा, 208 लोगों की जान गई

राज्य के किस जिले में कितने मामले और मौतें
अहमदाबाद- 4076 (200 से ज्यादा मौतें)
सूरत- 706
वडोदरा- 385
गांधीनगर- 77

किस जिले में अब तक कितने मामले
आणंद में-75
भावनगर में-74
राजकोट में-61
पंचमहाल में-45

किस जिले में अब तक कितने मामले
बनासकांठा में-39
महिसागर में- 36
बोटाद में- 33
मेहसाणा में- 32

किस जिले में अब तक कितने मामले
भरूच में- 27
पाटण में- 22
अरवल्ली में- 20
छोटाउदेपुर में- 14

किस जिले में अब तक कितने मामले
नर्मदा में-12
खेड़ा जिले में-9
नवसारी में-8
कच्छ और दाहोद में 7-7

किस जिले में अब तक कितने मामले
वलसाड में-6
गिर सोमनाथ में-3
पोरबंदर में-3
दाहोद में-3
साबरकांठा में-3