मत्स्यकांड में शानदार अभिनय के लिए रवि किशन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
गोरखपुर,28सितंबर: गोरखपुर के सांसद रवि किशन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड उन्हें मत्स्य कांड वेब सीरीज में एसीपी तेजराज सिंह की भूूमिका में शानदार अभिनय के लिए दिया गया है।सांसद रवि किशन ने इसका श्रेय अपने प्रशंसकों व शुभ चिंतकों को दिया है।

प्रशंसकों का स्नेह
सांसद रवि किशन ने कहा कि मत्स्य कांड के लिए मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है,यह आप सबके स्नेह और आशीर्वाद का नतीजा है।सभी देवतुल्य जनता के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं। इसी तरह आप सभी अपना स्नेह व आशीर्वाद बनाए रखिए।भविष्य में और बेहतर करने का सदैव प्रयास करता रहूंगा।

'मत्स्य कांड'
एमएक्स ओरिजिनल सीरीज 'मत्स्य कांड' एक कॉन थ्रिलर सीरीज है, जिसमें फिल्म अभिनेता व गोरखपुर के सासंद रवि किशन मुख्य भूमिका में थे । एमएक्स प्लेयर की इस वेब सीरीज में मत्स्य नाम के एक शातिर अपराधी की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी कलाकारी और शातिर दिमाग के बल पर लोगों को अलग-अलग तरीके से ठगने में माहिर है।

पेशेवर अपराधी
यह पेशेवर अपराधी अलग-अलग शहरों में लोगों को ठगकर अचानक से लापता हो जाता है। इसके बाद किसी दूसरे शहर में नए नाम और पहचान के साथ अपने अगले प्लान की शुरुआत करता है। ऐसे में इस मत्स्य कांड को खत्म करने और मत्स्य को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से यह काम एसीपी तेजराज सिंह को सौंपा जाता है। इस शो में भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन एसीपी तेजराज सिंह की भूमिका में थे। तेजराज सिंह बहुत ही चालाक और अपने लक्ष्य को पूरा करने वाला इंसान है। तेजराज सिंह की सबसे बड़ी ताकत यह थी कि वह शातिर अपराधी की तरह सोच सकता था।

शो में काम करते रहेंगे
इस अवसर पर रवि किशन ने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशंसकों के भरोसे के कारण वह यह शो करने में सफल रहे और वह आगे भी प्रकार के शो में काम करते रहेंगेl