गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोरखपुर: पुणे से लौटे श्रमिक ने लगाई फांसी, पुलिस ने बचाई जान, Video

Google Oneindia News

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बुधवार सुबह नौसढ़ चौराहे पर एक तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटककर एक श्रमिक ने फांसी लगाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उसे बचा लिया। नौसढ़ पुलिस चौकी पर मौजूद दरोगा और सिपाहियों को जब इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और युवक को फंदे पर लटकने से पहले ही उसे बचा लिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस रेलिंग से लटक रहे युवक को ऊपर खींचती दिख रही है।

police saves migrant workers life in gorakhpur

पुणे से बिहार लौट रहा था घर

जानकारी के मुताबिक, बिहार के सिवान के चैनपुर छितौनी का रहने वाला दीपक उर्फ दीपू पुणे में काम करता है। लॉकडाउन के चलते काम छूट गया और रहने-खाने की परेशानी हो गई। दीपू ने घर लौटने का फैसला लिया और 1794 किलोमीटर दूर अपने घर के लिए निकल पड़ा। इस दौरान कभी पैदल तो कभी ट्रक का सहारा लिया। मंगलवार रात दीपक 1655 किमी सफर तय कर गोरखपुर के नौसढ़ पहुंचा। उसके साथ कुछ और लोग भी थे। सभी बस स्टेशन पर आराम करने लगे। रात में दीपू ने पत्नी को फोन किया। बातचीत में दीपू का पत्नी से घर लौटने की बात को लेकर विवाद हो गया। तभी फोन पर बात करते करते बैलेंस खत्म हो गया और फोन कट गया। इसके बाद सुबह तड़के दीपू बस अड्डे के सामने स्थित राम चंद्र गुप्ता के मकान में पहुंचा और तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। दीपू अपने गमछे से फांसी का फंदा बनाकर रेलिंग से लटक गया।

पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

इस दौरान चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों की नजर जैसे ही युवक पर पड़ी वह मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश की। दीपू बार-बार मोबाइल फोन की मांग कर रहा था। इसके बाद चौकी प्रभारी भूपेन्‍द्र तिवारी के नेतृत्‍व में कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र कुमार और कॉन्स्टेबल रामजीत चौधरी ने रामचन्‍द्र गुप्‍ता के बगल के मकान की छत से दूसरी छत पर पहुंचकर गमछे से सड़क की ओर लटके युवक को बचा लिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस रेलिंग से लटक रहे युवक को ऊपर खींचती दिख रही है।

एसपी ने कहा- सिपाहियों को किया जाएगा पुरस्कृत

एसपी नार्थ अरविन्‍द कुमार पांडेय ने बताया कि नौसढ़ चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों ने तत्‍परता दिखाते हुए युवक की जान बचाई। कांस्‍टेबल वीरेन्‍द्र कुमार और रामजीत चौधरी को पुरस्‍कृत किया जाएगा। एसडीएम से बात करने के बाद युवक को शेल्‍टर होम या क्वारंटाइन करने के लिए भेजा जाएगा। चेकअप के बाद घर भेजने की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

बुलंदशहर से बिहार साइकिल से जा रहा था श्रमिक, हाईवे पर रौंदते हुए निकली तेज रफ्तार इनोवाबुलंदशहर से बिहार साइकिल से जा रहा था श्रमिक, हाईवे पर रौंदते हुए निकली तेज रफ्तार इनोवा

Comments
English summary
police saves migrant workers life in gorakhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X