गाजियाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bullet Rani के नाम से मशहूर कौन है शिवांगी डबास, स्टंट नहीं अब इस वजह से छाई है चर्चाओं में

Bullet Rani के नाम से मशहूर कौन है शिवांगी डबास, स्टंट नहीं अब इस वजह से छाई है चर्चाओं में

Google Oneindia News

गाजियाबाद, 30 अगस्त: Chaudhary Shivangi Dabas: शिवांगी डबास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'बुलेट रानी' और 'मिस जाटनी' के नाम से काफी मशहूर है। हाल ही में शिवांगी डबास को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद शिवांगी डबास मीडिया ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं में आ गई है। दरअसल, गाजियाबाद पुलिस उन्हें किसी स्टंट की वजह से नहीं, बल्कि एक महिला पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं कौन है बुलट रानी के नाम से मशहूर शिवांगी डबास...।

कौन है शिवांगी डबास?

कौन है शिवांगी डबास?

23 दिसंबर 1988 को शिवांगी डबास का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हुआ था। शिवांगी का पूरा नाम चौधरी शिवांगी डबास है और निक नेम 'मिस जाटनी' है। शिवांगी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और 'बुलेट रानी' के नाम से काफी मशहूर है। इंस्टाग्राम पर शिवांगी का प्रोफाइल मिस जाटनी के नाम से है, जिस पर करीब 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अगर शिवांगी की पढ़ाई की बात करे तो यह ग्रेजएट है।

'बुलेट रानी' के नाम मशहूर है शिवांगी डबास

'बुलेट रानी' के नाम मशहूर है शिवांगी डबास

सोशल मीडिया पर शिवांगी डबास 'बुलेट रानी' के नाम से काफी मशहूर है, जो खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाती है। इन वीडियोज में कभी शिवानी हाथ छोड़कर बुलेट चला रही होती हैं तो कभी चलती बुलेट पर अपने ऊपर पानी डाल रही होती हैं। तो कभी शिवांगी ट्रैफिक के बीच में घोड़े पर सवारी करती नजर आती हैं। इन वीडियोज को शिवांगी अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है, जिसपर लाखों की संख्या में लाइक व कमेंट आते है।

पुलिस ने दी थी शिवांगी के परिजनों को चेतावनी

पुलिस ने दी थी शिवांगी के परिजनों को चेतावनी

सोशल मीडिया पर शिवांगी डबास के जब वीडियो वायरल हुए तो गाजियाबाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और चेतावनी देने के लिए उनके परिजनों को बुलाया था। पुलिस ने शिवांगी के परिजनों से कहा था कि वो ऐसी खतरनाक वीडियोज ना बनाए। अगर वो ऐसा दोबारा करती है तो उनपर मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। जिसपर शिवांगी के परिवार ने यह दलील दी थी कि ये सभी वीडियोज काफी पुरानी है जिनपर चालान भी कटा हुआ है। अब शिवांगी इस तरह के वीडियो नहीं बना रही है।

शिवांगी डबास बनना चाहती थी एंकर

शिवांगी डबास बनना चाहती थी एंकर

कविनगर थाना क्षेत्र स्थित शताब्दीपुरम की रहने वाली शिवांगी डबास एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि जो वीडियो अब वायरल हो रही है वो बहुत पुरानी है। बकौल शिवांगी ने कहा था कि, 'वो पायलट बनना चाहती थी, लेकिन बचपन में उनके पैर में चोट लग गई थी। फिर उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की, लेकिन बीच में छोड़ दी क्योंकि वो एंकर भी बनना चाहती थी। हालांकि शिवांगी का ये सपना भी पूरा नहीं हुआ।'

गाजियाबाद पुलिस ने शिवांगी डबास किया गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने शिवांगी डबास किया गिरफ्तार

शिवांगी डबास को गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार 29 अगस्त को मधुबन बापूधाम इलाके से गिरफ्तार किया है। शिवांगी पर आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मी की स्‍कूटी में टक्‍कर मारी और फिर महिला कांस्टेबल से बदतमीजी की और हाथ उठाया। इस संबंध में सीओ आकाश पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, 'कल रात डायल-100 से ड्यूटी करके लौट रही कांस्टेबल ज्योति शर्मा की गाड़ी को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। दूसरी गाड़ी शिवांगी डबास चला रही थी। शिवांगी ने महिला कांस्टेबल से बदतमीजी की। उन पर हाथ उठाया। कांस्टेबल की शिकायत पर शिवांगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

माफी मांगी..फिर भी पुलिस ने मारे चांटे: शिवांगी

माफी मांगी..फिर भी पुलिस ने मारे चांटे: शिवांगी

सोशल मीडिया पर शिवांगी डबास का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह महिला पुलिसकर्मी से बहस करती दिख रही हैं। वीडियो में शिवांगी कह रही हैं, 'मैंने आपसे एक बार माफी मांग ली, फिर भी आप मुझपर हाथ छोड़ रही हैं।' रिपोर्टस के मुताबिक, शिवांगी ने कहा कि इस विवाद के बाद मैंने कई बार महिला पुलिसकर्मी से माफी मांगी थी, मेरी मां मे भी उनके कई बार पैर छुए। इसके बाद भी महिला पुलिसकर्मी ने मुझे मारा पीटा। शिवानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह थाने जा रही थीं तो उनके मुंह को नोंचा गया और चाटे मारे गए।

ये भी पढ़ें:- तेजस्वी यादव ने शादी को लेकर भरे मंच से ऐसा क्या कहा, कि लोग बोले- भाभी क्लास लगाएंगी आजये भी पढ़ें:- तेजस्वी यादव ने शादी को लेकर भरे मंच से ऐसा क्या कहा, कि लोग बोले- भाभी क्लास लगाएंगी आज

Comments
English summary
Know who is Chaudhary Shivangi Dabas popularly known as Bullet Rani
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X