गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट 2019: PM मोदी की मौजूदगी में 2 लाख वर्ग मीटर में ट्रेड शो शुरू

Google Oneindia News

Gujarat news, गांधीनगर। वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट-2019 के लिए गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड के पास एग्जिबिहेशन सेंटर पर ट्रेड शो शुरू हो गया है। हालांकि, दो लाख वर्ग मीटर एरिया में हो रहे इस शो के लिए बिजली कनेक्शन की व्यवस्था नहीं हो सकी। यहां बिजली आपूर्ति के लिये निजी टोरंट पावर कंपनी ने ज्यादा रकम की मांग की थी, जिसे एजेंसी ने डिपोजिट करने से मना कर दिया। इसके बाद जनरेटर्स लगाए गए। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रेड का उद्घाटन करेंगे।

जनरेटर से चल रहा ट्रेड शो!

जनरेटर से चल रहा ट्रेड शो!

जहां प्रधानमंत्री को इतने बड़े शो में बुलाया गया है, वहीं बिजली की व्यवस्था महज जनरेटर के भरोसे है। इसकी वजह टोरंट कंपनी ही बताई जा रही है, जिसने 3 करोड़ रुपए मांगे थे। हालांकि, निजी एजेंसी वह रकम अदा न करते हुए बिजली के लिये यहां 50 से ज्यादा डीजल जनरेटर सेट्स लगवा दिए। बताया जा रहा है कि इसी निजी कंपनी को गुजरात सरकार ने 2010 में बिजली-व्यवस्था के लिए हायर किया था। ये एजेंसी गांधीनगर में एग्जिबिहेशन सेंटर में साल में कई बार प्रदर्शनी का आयोजन करती है और मुनाफा कमाती है। सरकार के साथ हुए समझौते के अनुसार, यहां सेंटर चलाने के लिये एजेंसी को जो भी चार्ज मिलता है उसमें से उसको कुछ हिस्सा सरकार के लिए देना पड़ा है। बाकी, कोई भी मेंटीनेस का काम एजेंसी खुद कराती है।

टोरंट कंपनी ने क्यों मांगे 3 करोड़

टोरंट कंपनी ने क्यों मांगे 3 करोड़

टोरंट पावर कंपनी, जो गांधीनगर, अहमदाबाद औऱ सूरत सिटी में बिजली सप्लाई कराती है, उसने इस ट्रेड शो के लिये उक्त निजी एजेंसी से तीन करोड़ की राशि जमा करने के लिए कहा था। पावर कंपनी का कहना था कि राशिी मिलने के बाद ही बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। लेकिन निजी एजेंसी ने ऐसा करने के बजाय डीजल जनरेटर सेट्स लगा दिये हैं।

वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट 2019: 15 देश पार्टनर, 26 हजार कंपनियां, जानिए और क्या-क्या होगावाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट 2019: 15 देश पार्टनर, 26 हजार कंपनियां, जानिए और क्या-क्या होगा

क्या हो रहा है ट्रेड शो में

क्या हो रहा है ट्रेड शो में

यहां विश्वभर के 3,000 से अधिक डेलिगेट्स और उनकी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। उनमें से ज्यादातर ने अपना स्टोल बुक किया है। बिजली के बिना इस स्टाल का कोई मूल्य नहीं है, इसलिए एजेंसी को जनरेटर सेट लगाना पड़ा। एक जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर नगर निगम हर साल एग्जिबिहेशन सेंटर की एजेंसी के पास अपना प्रॉपर्टी टैक्स वसूलता है। पिछले साल एजेंसी ने 5.50 करोड रुपये टैक्स नहीं दिया था, तो नगर निगम ने एजेंसी को नोटिस थमा दिया था। अभी भी टैक्स नहीं भरा गया है। पिछले साल पांच लाख रुपये का सफाई वाला टैक्स भी भुगतान नहीं किया है।

ऐसा है 9वां वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट

ऐसा है 9वां वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट

9वें वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट में सरकार ने ट्रेड और एक्सपोर्ट को प्राथमिकता में रखा है। यहां गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 18 से 20 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में 26,300 वैश्विक कंपनियों सहित 115 बिजनेस प्रतिनिधि मंडल और 20,000 से अधिक वैश्विक डेलिगेट्स भाग ले रहे हैं।

, Vibrant Gujarat Summit 2019, Vibrant Gujarat Startup Summit 2019, Gujarat, Gandhinagar, Narendra Modi, Investment, Development, World, Programme, India, trade show, Latest News, PHOTOS

 वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2019 से पहले CM रूपाणी ने सूरत के डवलपमेंट प्लान को दी मंजूरी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2019 से पहले CM रूपाणी ने सूरत के डवलपमेंट प्लान को दी मंजूरी

Comments
English summary
9th edition of the Vibrant Gujarat Global Summit, Trade show starts today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X