क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब दो साल बाद दिव्यांग पापा ने बेटी को खरीदी नई ड्रेस, इस पिता की कहानी ले आएगी आंखों में आंसू

"दुकानदार ने मेरी हालत देख मुझे दुत्कार दिया तो मेरी बेटी ने मेरा हाथ पकड़ लिया और रोते हुए कहने लगी कि उसे यह ड्रेस नहीं खरीदनी है, वापस चलें लेकिन मैं इसके लिए नई ड्रेस लेना ही चाहता था।"

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। माता-पिता हमेशा चाहते हैं कि वो अपने बच्चों के हर ख्वाब को पूरा करें। एक गरीब के लिए ये कितना मुश्किल होता है, इसको लेकर एक बांग्लादेशी शख्स की कहानी फेसबुक पर वायरल हो रही है। कैसे एक दिव्यांग पिता ने अपनी बेटी के लिए दो साल तक कोशिश करके एख नई ड्रेस खरीदी और इसके लिए उसने क्या-क्या किया।

जब दो साल बाद पापा ने बेटी को खरीदी नई ड्रेस

बेटी के आंसू पोंछ मैंने कहा, मैं भिखारी नहीं

बेटी के आंसू पोंछ मैंने कहा, मैं भिखारी नहीं

जीएमबी आकाश ने बांग्लादेश के रहने वाले कवसर हुसैन एक हाथ से दिव्यांग हैं। अपनी बेटी की ड्रेस खरीदने की जद्दोजहद को कवसर हुसैन ने आकाश को बताया। जिसे आकाश ने फेसबुक पर लिखा है। हुसैन बताते हैं, "मैं दो साल बाद अपनी बेटी के लिए नई ड्रेस खरीद सकता था। मैं दुकान पर गया लेकिन जब मैंने दुकानदार को पांच टका नोट के 60 हिस्से थमाए तो वह मुझे भिखारी समझकर चिल्लाया। मेरी बेटी ने मेरा हाथ पकड़ लिया और रोते हुए कहने लगी कि उसे यह ड्रेस नहीं खरीदनी, वापस चलें। मैंने एक हाथ से उसके आंसू पोंछे और फिर वो ड्रेस खरीदी।"

एक हाथ से जीना आसान नहीं

एक हाथ से जीना आसान नहीं

हुसैन कहते हैं, 'दस साल पहले मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे भीख मांगनी पड़ेगी। जब मैं अपना हाथ आगे बढ़ाता हूं और मेरी बेटी सुमैया मुझे देखती है तो मुझे शर्म आती है लेकिन वह कभी मुझे अकेला नहीं छोड़ती। मैं चाहता था कि मेरी बेटी नई ड्रैस पहनें लेकिन मैं पैसा नहीं जुटा पा रहा था।'

"नई ड्रेस में खाना खाएगी मेरी बेटी"

हुसैन बताते हैं 'दो साल बाद मेरी बेटी ने नया ड्रेस पहना है और इसलिए मैं उसे यहां खिलाने के लिए लाया हूं. आज यह पिता भिखारी नहीं है, बादशाह है और उसकी बेटी आज शहजादी है। ये शहजादी अब नए कपड़ों में घूमेगी और स्कूल भी जाएगी नए कपड़े पहनकर। मैं आज किसी दूसरी दुनिया में महसूस कर रहा हूं।''

"भूखे रहकर भी बेटी को स्कूल भेजा"

हुसैन बताते हैं कि मुश्किल हालातों के बावजूद उन्होंने बच्चों को लगातार स्कूल भेजा, चाहे इसके लिए उन्हें कितनी भी परेशानी क्यों ना उठानी पड़ी हो। 5 अप्रैल को फेसबुक पर लिखी गई इस पोस्ट को 12 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है और 31 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। ये भावुक कर देने वाली पोस्ट काफी वायरल हो रही है।

Comments
English summary
Dad Story About Buying Daughter A New Dress goes Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X