क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईद के मद्देनजर बाजारों में बढ़ी रौनक

By Ians Hindi
Google Oneindia News

फतेहपुर। रमजान का पाक महीना जैसे-जैसे बीत रहा है, ईद की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। खरीदारी को लेकर बाजार में बढ़ी चहलकदमी से बाजारों की रौनक देखते ही बनती है। रेडीमेड कपड़ों से लेकर श्रंगार संबंधी सामानों और जूते-चप्पलों की दुकानों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सुबह से लेकर देर शाम तक शहर का चौक बाजार एवं चूड़ी वाली गली तथा लाला बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ की चहलपहल बनी रहती है।

रमजान का पर्व इबादत एवं गुनाहों को माफ कराने वाला है। इस माह के तीसों दिन रोजा रखने के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है। इस खुशियां भरे पर्व में बच्चों से लेकर बूढ़े तक नए कपड़े पहनते हैं।

जैसे-जैसे पाक महीना रमजान बीत रहा है, खरीदारी के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाजार में विभिन्न प्रकार के कपड़े महिलाओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहीं रेडीमेड कपड़ों में भी युवती एवं युवतियों के लिए विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हैं, जो युवाओं को आकर्षित कर रही हैं।

महिलाओं के श्रंगार से संबधित समानों के लिए प्रसिद्ध चूड़ी वाली गली की छटा शाम को विद्युत की रोशनी में देखते ही बनती है। श्रृंगार की दुकानों में नए-नए आभूषण भी महिलाओं को लुभा रहे हैं।

गृहणी सबीना खातून ने बताया कि उन्होंने तीन हजार रुपये की खरीदारी की है, उन्हें एक-दो दिन और बाजार आना पड़ सकता है।

दुकानदार हाशिम रहमान ने बताया कि इन सब समान की खरीदारी के लिए ग्रमीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग शहर आ रहे हैं, जिससे चौक बाजार, चूड़ी वाली गली एवं लाला बाजार में काफी चहलपहल है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
To celebrate the Eid festival, crowd is driving towards markets all over India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X